राजनीति

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिया यह बड़ा फैसला जानिए पूरी ख़बर!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मध्य प्रदेश अधिनियम बनाने की घोषणा की इस कानून के जरिए ऑनलाइन गैम्बलिंग और बैटिंग को रेगुलेट किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें Click Hear: फिर हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल पुलिस विभाग में इनको मिली नई पदस्थापना देखें पूरी लिस्ट! 

इसके अलावा एक और बड़ा फैसला राज्य सरकार ने किया है। इसके तहत चिटफंड स्कीम्स के नाम पर ठगी का शिकार होने वाले लोगों को राहत दी जाएगी

पुलिस मुख्यालय में एडीजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष सेल गठित किया जाएगा। यह सेल ऐसे पीड़ितों को उनका डूबा पैसा वापस पाने में मदद करेगी। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण के बाद पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्तमान जुआं अधिनियम 1876 का है।

इसमें ऑनलाइन गैम्बलिंग, जो एक बड़ी समस्या बन गई है, के विरुद्ध कोई प्रावधान नहीं है। इस वजह से हमने फैसला किया है कि वर्तमान जुआं अधिनियम की जगह मध्यप्रदेश जुआं

अधिनियम 2023 बनाया जाए। इसमें ऑनलाइन गैम्बलिंग के खिलाफ पर्याप्त प्रावधान सम्मलित होंगे। ताकि ऐसे अपराधियों को भी हम दंडित कर सकें।

इसे भी पढ़ें Click Hear: अप्रैल में पड़ रही है बहुत गर्मी, पारा 40 डिग्री के पार तो बढ़ा हीट स्ट्रोक का खतरा, ऐसे करें खुद को सुरक्षित

सीएम शिवराज ने कहा कि दूसरा बड़ा फैसला हमने चिटफंड कंपनियों के ठगी का शिकार होने वाले लोगों की राहत के लिए किया है। राज्य सरकार का चिटफंड कंपनियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।

उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और निवेशकों को पैसा लौटाने की व्यवस्था की जा रही है। उनके पैसे लौटने की निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय में एडीजी की अध्यक्षता

में विशेष सेल का गठन किया जा रहा है। इससे इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। साथ ही जिन्होंने पैसा लगाया है उनका पैसा लौटाया जाएगा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button