मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें देखिए फटाफट में,बिजली से जुड़ी बड़ी खबर

1. भोपाल के अवधपुरी इलाके मंदिर में लाउड स्पीकर पर तेज आवाज में भजन, आरती व सुंदरकांड किए जाने का मुद्दा हुआ गरम । MP नगर SDM राजेश गुप्ता ने मंदिर प्रबंधक को नोटिस देकर लाउड स्पीकर हटाने के लिए कहा। इस पर मंदिर प्रबंधक ने पिछले 2 दिन से भजन-कीर्तन और सुंदरकांड बंद करा दिया गया है।
2. दिल्ली (फरीदाबाद) निवासी दीपक मुंजाल ने, पिछले तीन दिन से इंदौर के राऊ सर्कल स्थित होटल पपाया ट्री में ठहरे हुए थे। ३ सितारा होटल में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी उजागर नहीं हो सका है। हालांकि शंका ये जताई जा रही है की hotel के किचन से शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग के कारण होटल के कमरों और गलियारों में धुआं ही धुआं फैल गया था।
3. एमपी में घरेलू बिजली दर में 6 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है। महीनेभर में 300 यूनिट खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को 38 रुपे. ज्यादा देने पड़ेंगे। 200 यूनिट खपत वालों को 25 रुपे ज्यादा देना होगा। विद्युत नियामक आयोग ने मंगलवार को न्यू टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिया है। नई दरें एक हफ्ते बाद लागू होंगी।
4. खरगोन में भगवानपुरा में निर्दलीय विधायक केदार डावर के नाबालिग भतीजे की कत्ल कर दी गई। उसका शव मंगलवार रात झाड़ियों में मिला। वह 23 march को शाम 4 बजे मां से बात कर घर से बुलेट लेकर निकला था। इसके बाद से ही वह मोटरसाइकिल समेत लापता था। पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को कब्जे में लिया है। पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
5. एक बेटे ने महज एक बीघा जमीन के लिए पिता की लाठी डंडे से हमला करके हत्या कर दिया। घटना के बाद से घर में कोहराम मच गया। मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।ग्रामीणों के अनुसार जमीन बंटवारे को लेकर परिवार में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर आरोपित बेटे ने पिता की हत्या कर दिया पुलिस के अनुसार बरगवां थाना क्षेत्र के पड़हरा टोला निवासी सिंह लाल बैगा पिता जग शाह बैगा 62 वर्ष अपने खलिहान में अरहर पीट रहा था। तभी वहां उसका छोटा बेटा तिलकधारी बैगा 35 वर्ष अपने हिस्सा को लेकर उससे विवाद करने लगा