बड़ी ख़बर

मध्य प्रदेश में बन सकता है एक और जिला, मऊगंज आने वाले है मुख्यमंत्री

पूरे क्षेत्र में चर्चा है । मऊगंज वासियों को होली का तोहफा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मऊगंज वासियों को होली का तोहफा देने जा रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 4 मार्च को मऊगंज जिला घोषित करने वाले हैं जिसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है रीवा जिले से अलग होकर मऊगंज मध्य प्रदेश का 53 वा जिला बनने जा रहा है जिसमें रीवा जिले की 8 विधानसभा में से 4 विधानसभा मऊगंज जिले में शामिल हो जाएंगी जिसमें से मऊगंज, त्योंथर, देवतालाब और मनगवां विधानसभा शामिल है

न्यूज पेपर में प्रकाशित

लगभग 25 वर्षों से चली आ रही थी मांग मऊगंज जिला बनाने को लेकर लगभग 25 वर्षों से मांग चली आ रही थी जिसमें कई बार मऊगंज जिला बनाने का वादा किया

गया पर जनता के अरमानों पर पानी फेर दिया गया मऊगंज जिला को लेकर नेताओं ने खूब राजनीति की एवं मऊगंज की जनता को गुमराह किया जिसके बाद मऊगंज वासियों ने अब मऊगंज जिला बनने की उम्मीद छोड़ दी थी. नागदा, चचोड़ा, मैहर

 और बीना को जिला बनाने की मांग मध्य प्रदेश के नागदा, चचोड़ा, मैहर और बीना को जिला बनाने की भी मांग उठ रही है लेकिन मऊगंज इन सब को पीछे छोड़ते हुए जिला बनने जा रहा है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि जिला की मांग को लेकर उस हिसाब से सक्रिय नहीं थे

जिसके कारण यह क्षेत्र जिला बनने से पिछड़ गए हैं लेकिन मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल लगातार मऊगंज को जिला बनाने की मांग उठाते रहे हैं जिसके कारण आज मऊगंज जिला की ओर अग्रसर है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 अगस्त 2013 में एक नया जिला आगर मालवा और अक्टूबर 2018 में एक नया जिला निवाड़ी बनाया था जिसमें मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़कर 52 हो गई थी अब मऊगंज को मिलाकर मध्य प्रदेश में 53 जिला हो जाएंगे

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button