बड़ी ख़बर

मध्य प्रदेश लोकायुक्त परिसर में बड़ी छापेमारी जानें पूरी खबर

मप्र : मासिक वेतन 30 हजार रुपए, अब लोकायुक्त

लोकायुक्त की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इंजीनियर ने रायसेन और विदिशा में करोड़ों की जमीन खरीदी थी।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने बड़ा कदम उठाया है। लोकायुक्त पुलिस ने आवास निगम के इंजीनियर के आवास पर छापेमारी की. टीम ने भोपाल में इंजीनियर के दो ठिकानों पर छापेमारी की। इसके अलावा लोकायुक्त की टीम रायसेन के फार्म हाउस भी पहुंची.

बता दें कि एक इंजीनियर की सैलरी महज 30,000 रुपये प्रति माह होती है लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि इंजीनियर की आय से संपत्ति 232 फीसदी ज्यादा है। सुबह 6 बजे से ऑपरेशन जारी है। जांच में पता चला कि इंजीनियर की पत्नी भी पुलिस आवास निगम में संविदा कर्मचारी के पद पर तैनात है। लोकायुक्त की टीम ने बिलखिरिया में इंजीनियर की 20 हजार वर्गफीट जमीन और एक करोड़ रुपये के निर्मित मकान को भी अपनी कार्रवाई में शामिल किया है.

संसद मई लोकायुक्त की अभियान लोकायुक्त की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इंजीनियर ने रायसेन और विदिशा में करोड़ों की जमीन खरीदी थी. घंटों चली जांच में अब तक 5 से 7 करोड़ रुपए की संपत्ति बरामद हुई है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button