मध्यप्रदेश

मप्र में चोरों का उत्पात , करंट रेलवे लाइन के तार काटे , ट्रेन के थम गए पहिए

मप्र में चोरों का उत्पात , करंट रेलवे लाइन के तार काटे , ट्रेन के थम गए पहिए

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चोरों के हौसले इस हद तक बढ़ गए हैं कि चोर अब अपनी जान की परवाह किए बिना चलती रेल लाइन काट रहे हैं. चोरों ने ऐसी दो वारदातों को अंजाम दिया है। पहली घटना मक्सी-शाजापुर के बीच और दूसरी ब्यावरा-पछोर रेलवे लाइन के बीच हुई। दोनों ही मामलों में चोर चलती रेल लाइन से तार ले गए। रेलवे लाइन की लाइट चली गई और ट्रेन के पहिए थम गए।

इसे भी पढ़े,, क्लिक,,एमपी सरकार किसानों के ₹100000 तक के ऋण को करने जा रही है माफ अगर आप भी  है पात्र तो नई सूची में चेक करें अपना नाम*

गौरतलब है कि बीती रात चोरों ने मक्सी-रूठियाई रेलवे पर दुधी के पुराने पुल का केबल काट दिया, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई. मुख्य रेलवे लाइन की लाइट भी बंद कर दी गई है। बिजली गुल होने से इंदौर-भिंड और ग्वालियर एक्सप्रेस की दोनों दिशाओं की ट्रेनें ट्रैक पर ही रुक गईं। छेरा ट्रेक के पुराने पुल पर धारा 1205 के पोल 4 व 5 के बीच जैसे ही केबल काटा गया तो केबल टूट कर नीचे गिर गया. विस्फोट होते ही पूरे ट्रैक की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

ट्रेन तीन घंटे देरी से पहुंची

चोरों की इस हरकत से दो से तीन घंटे तक ट्रेन के पहिए थमते रहे। बिजली गुल होने के कारण इंदौर-ग्वालियर एक्सप्रेस को पचोर में रोक दिया गया। दोपहर 12.50 बजे ब्योरा स्टेशन पहुंची ट्रेन दोपहर 3.50 बजे ब्योरा पहुंची, जबकि इंदौर जाने वाली इंटरसिटी दोपहर 2.30 बजे से 3.53 बजे तक ब्योरा में रुकी।

इसे भी पढ़े,, क्लिक,,जिओ का यह रिचार्ज आपको देगा पूरे 388 दिन का मजा , जाने क्या है प्लान

मौके पर पहुंची भोपाल मंडल की टीम

बता दें कि इस घटना के बाद कोटा व भोपाल संभाग के अधिकारियों की टीम घटना का निरीक्षण करने पहुंची थी. अधिकारियों के साथ क्राइम ब्रांच की एक टीम भी वहां मौजूद थी। बताया जाता है कि लकड़ी की सीढ़ी से चोरों ने बिजली की लाइन काट दी थी। आरपीएफ ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 153 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button