मानहानि मामले में बढ़ सकती है CM शिवराज,और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित भूपेश सिंह की मुश्किलें

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्री भूपेश सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की मानहानि मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राज्यसभा सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा द्वारा दायर 10 की मानहानि मुकदमे पर 29 अप्रैल को न्यायालयीन कार्यवाही शुरू हो सकती है
इस पूरे मानहानि मामले में तंखा के पक्ष में केस लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल कोर्ट में हाजिर रहेंगे। पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द करने के आदेश आने के बाद BJP नेताओं ने कहा की OBC विरोधी नेता बताया था, 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव में 27% ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी। थी इस दौरान विवेक तंखा ने याचिकाकर्ताओं की ओर से पंचायत और निकाय चुनाव में रोटेशन और परिसीमन को लेकर पैरवी भी की थी
जानकारी हाथ लग रही है कि 29 अप्रैल को बीजेपी नेताओं की तमाम बयान बाजी होगी वही 29 अप्रैल को दर्ज होंगे पूरे बयान राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने अपनी सफाई देते हुए बयान जारी किया उन्होंने कहा कि उनकी याचिका में केवल पंचायत चुनाव में रोटेशन की बात कही थी बल्कि OBC आरक्षण को कोई जिक्र नहीं था बावजूद भी लगातार बीजेपी विवेक तंखा के साथ कांग्रेस पर निशाना, बाद में अधिवक्ता विवेक तंखा द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान bjp प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और मंत्री भूपेश सिंह के खिलाफ 10 करोड़ की मानहानि नोटिस भेजा 29 अप्रैल को जबलपुर जिला अदालत में आवेदक विवेक तंखा के बयान दर्ज किए जाएंगे इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्री भूपेश सिंह और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को बयान के लिए समन किया जायेगा
झूट और सच्च का ट्रायल की शुरुआत जबलपुर मजिस्ट्रेट कोर्ट अप्रैल २९। विवेक तनखा बनाम
( @ChouhanShivraj जी , @vdsharmabjp जी @bhupendrasingho
जी। बीजेपी लीडर्स ने शब्दों एवं आचरण और असत्य एवं झूठे बयान बाज़ी कर मेरे विरुद्ध प्रदेश १/२— Vivek Tankha (@VTankha) April 25, 2023