मऊगंज के इतिहास में 4 मार्च तारीख उल्लेखनीय होगा 4 मार्च को मऊगंज में कई बड़ी सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा दी गई हम आपको बता दें लगातार मऊगंज के विकास के बारे में अब सरकार सोच रही है जैसा की आप सबको पता ही होगा मऊगंज जिला की घोषणा के बाद कई बड़ी घोषणाएं की गई कई कार्यों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमि पूजन और लोकार्पण किया। साथ ही मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल की भी जमके तारीफें की मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के कुशलता को देखते हुऐ मऊगंज जिला की घोषणा कर दी
क्या क्या मिला मऊगंज को
मऊगंज आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज में कई कार्यों के बड़े पैकेज दिए हैं जिसमें हनुमना में एक डिग्री कॉलेज प्रमुख है हनुमना और मऊगंज में साधारण कॉलेज से शिक्षा बराबर युवाओं को नही मिल पाती थी। वही मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हनुमना को डिग्री कॉलेज की सौगात दे दी है। इसके साथ ही रीवा के मऊगंज में रु.738 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया ।