हनुमना

मैं ही जगतगुरु रामभद्राचार्य, बागेश्वर सरकार को देखने के लिऐ बिहार और छत्तीसगढ़ से पहुंचे लोग

रामभद्राचार्य मै एकमात्र प्रमाणिक जगतगुरु हूं क्योंकि एकमात्र मैंने ही ब्रह्मसूत्र,गीता तथा उपनिषद पर भाष्य लिखा है इसीलिए मैं ही एकमात्र प्रमाणिक जगतगुरु हूं बाकी जो भी जगदगुरू है वे सभी लक्ष्मी की कृपा से बने हैं मैं सरस्वती की कृपा से बना हूं।

मोदी अमित की जोड़ी के चलते कश्मीर से हटी 370धारा।दूध मांगो दूधदेगे कस्मीर मांगोगे चीर देगें। उपरोक्त बातें चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य पद्मभूषण स्वामी रामभद्राचार्य ने हनुमाना तहसील क्षेत्र के गौरी मर्यादपुर में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के छठे दिन 10एकड़ में निर्मित सियाराम कुटीर के खचाखच भरे परिसर में कहीं।

मैं ही जगतगुरु रामभद्राचार्य, बागेश्वर सरकार को देखने के लिऐ बिहार और छत्तीसगढ़ से पहुंचे लोग

भाजपा के पक्षधर होने का उल्लेख करते हुए कहा कि मैं साधू हूं राष्ट्र भक्त हूं जो मुझे अच्छा लगता है उसके पक्ष में बोल देता हूं मोदी अमित शाह की जोड़ी बनते ही 370हटा दिया वह भी बड़े ही सूझबूझ व विवेक से आज कश्मीर में कोई भी जमीन खरीद वहां बस सकता है।

महाराज जी ने कहा कि जबतक पाक अधिकृत कश्मीर हमें नहीं मिल जाता तब तक चैन की नींद नहीं लूंगा।सीताराम विवाह का प्रसंग सुनाते हुए महाराज जी ने कहा सीता जी व रामजी में कोई अंतर नहीं स्वयं परात्पर ब्रह्म अयोध्या में श्रीराम रूप में और मिथिला में जानकी जी के रूप में अवतार लिए है।

मैं ही जगतगुरु रामभद्राचार्य, बागेश्वर सरकार को देखने के लिऐ बिहार और छत्तीसगढ़ से पहुंचे लोग अनेक शास्त्रीय प्रमाणों से सिद्ध करते हुए सीता स्वयंवर और सीता हरण के प्रसंग को लव जेहाद से जोड़ते हुए कहा कि हिंदू कन्याओं मां बहनों का आह्वान करते हुए कहा कि जो आंख उठाए उसकी आंखें निकाल लेना बाकी मैं देख लूंगा।

पत्नी व वाइफ की ब्याख्या करते हुए वाइफ अर्थात विदाउट इन्फारमेशन फाइट ईवरी टाइम जबकि पत्नी अर्थात पति को जो पतन से बचा ले ।श्रीराम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का ही विवाह मिथिला में नहीं हुआ वरन जितने कुंवारे बारात में गये थे कोई कुंवारा नहीं लौटा।

मैं ही जगतगुरु रामभद्राचार्य, बागेश्वर सरकार को देखने के लिऐ बिहार और छत्तीसगढ़ से पहुंचे लोग

आज विशिष्ट अतिथियों में जिला जज माननीय ए के सिंह आर एस एस के विभाग प्रचारक सुरेंद्र सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी क्रमशः विनोद चौधरी एवं उत्कर्ष राज सोनी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में विधि प्राध्यापक डॉ नवल किशोर मिश्र मुन्ना भैय्या कौशाम्बी,

सीधी भाजपा जिलाध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान अम्बुज अवस्थी प्रदेश संयोजक शिक्षक संघ पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता संपति दास वैद्य विवेक जायसवाल रामनाथ जायसवाल डॉ शुभम

 मिश्रा आर एस एस मऊगंज जिला प्रचारक आनंद गिरि रामानंद सिंह रिटायर्ड ए सी मनीष मिश्रा आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही तकरीबन एक लाख से भी अधिक उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कार्यक्रम आयोजक मृगेंद्र सिंह ने कहा कि आज।

मैं ही जगतगुरु रामभद्राचार्य, बागेश्वर सरकार को देखने के लिऐ बिहार और छत्तीसगढ़ से पहुंचे लोग

 उमड़े आस्था के जनसैलाब में जिले प्रदेश व प्रदेश के बाहर से भी आते आप सभी में विराजमान परमात्मा को सादर प्रणाम करता हूं।आज के अपार जनसैलाब को जानकर पूज्य जगद्गुरु जी महाराज ने भी कहा मैं अतीव प्रसन्न हूं रामजी के बरात में आते बराती मिथिला पर भारी पड़ गये हैं।

बारातियों को स्वयं ब्यवस्था बनानी होगी इस अवसर पर इस अवसर पर एसडीओपी नवीन दुबे के कुशल मार्गदर्शन में तथा शाहपुर थाना प्रभारी बालकेश सिंह एवं अन्य थानों के पुलिस बल के साथ चाक-चौबंद व्यवस्था में दुरुस्त देखे गए जिसके

 कारण किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई यहां आपको बता दें कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र  शास्त्री की खबर को सुनकर बिहार उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ आदि स्थानों से भी काफी लोग आए हुए थे जबकि इस बारे में मीडिया में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम रद्द होने की खबर पूर्व रात्र से ही चल रही थी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button