बड़ी ख़बर

यूपी के बहराइच में ट्रक और बस की टक्कर, 6 की मौत, 15 घायल चारों तरफ मचा कोहराम  

यूपी के बहराइच में ट्रक और बस की टक्कर, 6 की मौत, 15 घायल चारों तरफ मचा कोहराम  

यूपी के बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 यात्री घायल हैं। घायलों में 4 की हालत गंभीर है। सभी को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है 

खबर विस्तार से 

जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह साढ़े चार बजे के करीब हुआ। तेज रफ्तार ट्रक लखनऊ ईदगाह डिपो की रोडवेज को साइड से टक्कर मार दी। हादसा जरवल थाना क्षेत्र के घाघरा घाट के समीप का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना पर डीएम डॉ दिनेश चंद्र व एसपी केशव चौधरी मौके पर पहुंचे। राहत बचाव कार्य शुरू करवाया गया है। हादसे का शिकार हुई बस बहराइच से लखनऊ जा रही थी

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रिल मशीन से बस के कुछ हिस्सों को काटकर घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही 6 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में सभी पुरुष हैं। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। बस चालक गंभीर रूप से घायल है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया 

 सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रशासन को घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

ट्रक ड्राइवर को झपकी से हादसा होने की आशंका 

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ है। उसे झपकी लग गई, जिसके कारण उसने साइड से बस को टक्कर मार दी। बस आगरा के ईदगाह डिपो की थी। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही थी। क्योंकि, जयपुर और आगरा डिपो को भी हादसे की सूचना दी गई है।

डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि ट्रक ने गलत दिशा से आकर रोडवेज बस में टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 15 यात्री घायल हो गए। 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायल यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी यात्रियों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button