राहुल गांधी को धमकी के बाद भारत जोड़ो यात्रा में हुआ बड़ा बदलाव

राहुल गांधी की यात्रा में फेरबदल धमकी के बाद 3 की जगह 2 दिसंबर को आगर में प्रवेश करेगी यात्रा 2500 जवान रहेंगे तैनात
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर इंदौर से मिली धमकी भरे पत्र के बाद आगर जिले में प्रवेश के पहले ही यात्रा में बड़ा परिवर्तन सामने आया है। 3 दिसंबर को आगर जिले में पहुंचने वाली यह यात्रा अब इंदौर में कम समय लेते हुए आगर में 2 दिसंबर को ही प्रवेश कर जाएगी। यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आगर एसपी और एडिशनल एसपी ने भी पूरी रणनीति तैयार कर ली है।
यात्रा के 64 किलोमीटर मार्ग के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा।
इसके लिए अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस कर्मियों के अलावा बाहरी पुलिस बल भी जिले में बुलवा लिया है। राहुल गांधी की यह यात्रा आगर जिले में 2 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। इस दौरान 3 सभाएं भी होंगी। विधायक विपिन वानखेड़े के अनुसार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 2 दिसंबर को जिले में प्रवेश करेगी। सुमरा खेड़ी जोड़ पर लंच होगा, यहां से यात्रा चलेगी, शाम को छावनी नाका चौराहा पर राहुल गांधी की सभा होगी, इसके बाद वे रात में काशी बल्ड्या स्थित गौशाला के बाहर रुकेंगे। सुबह फिर यात्रा माहुडीया जोड़ यहां से प्रारंभ होगी
खेत पर भोजन तो बल्डी पर होगा विश्राम
विधायक के अनुसार राहुल गांधी दोपहर का लंच शिवाय होटल के पास सुसनेर में भूपेंद्र सिंह चौहान के खेत पर करेंगे। यहां से फिर यात्रा प्रारंभ होगी और शाम को मंगेश पुरा जोड़ पर राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे। फिर यहां से यात्रा ग्राम लाला खेड़ी पहुंचेगी। राहुल गांधी रात्रि विश्राम लालाखेड़ी बल्डी पर करेंगे। फिर वहीं से सुबह यात्रा प्रारंभ होगी और फिर दोपहर को लंच महाकाल ढाबा सोयत कला के पास करेंगे। यहां से यात्रा फिर प्रारंभ होगी और डोंगरगांव के जय किसान स्कूल में राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे।
पार्टी के वॉलिंटियर और एनसीसी कैडेट भी रखेंगे नजर
राहुल गांधी की यात्रा मैं भीड़भाड़ के बड़ी संभावनाओं को देखते हुए पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के वॉलिंटियर की टीम भी तैयार की है साथ ही एनसीसी के कैडेट भी पूरी यात्रा नजर रखेंगे।
सुरक्षा में रहेंगे 25 सौ से ज्यादा पुलिस अधिकारी व जवान
बीते दिनों इंदौर में यात्रा को लेकर पुलिस को एक धमकी भरे पत्र की जानकारी मिली थी। उस पत्र के बाद मध्य प्रदेश में इस यात्रा के भ्रमण के दौरान पुलिस ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करना शुरू कर दी। आगर एडिशनल एसपी नवल सिंह ने भास्कर से खास चर्चा करते हुए बताया कि जिले के 64 किलोमीटर मार्ग पर यह यात्रा भ्रमण करेगी। इसके लिए पुलिस ने पूरे रूट की व्यवस्थाएं जमाते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की योजना बनाई है। इसके लिए 2300 जवानों और अधिकारियों का पुलिस बल यात्रा के 1 दिन पहले ही जिले में अपनी तैनाती कर लेगा।