रीवा

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प की सख्त कार्रवाई जनपद पंचायत CEO को नोटिस जारी जानिए वजह

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प की सख्त कार्रवाई जनपद पंचायत CEO को नोटिस जारी 

कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp) ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान को लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के तहत श्रम विभाग की अधिसूचित सेवाओं के आवेदनों के समय सीमा में निराकरण न किये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है

श्रम विभाग पोर्टल निराकरण कार्य न करने पर नोटिस 

उन्होंने श्रम विभाग के पोर्टल के माध्यम से 11 आवेदन पत्रों में समय सीमा में निराकरण न किये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। बता दें कि लापरवाह अधिकारियों को लेकर कलेक्टर मनोज पुष्प सख्त हैं व ऐसे अधिकारियों पर लगातार कार्यवाही भी उनके द्वारा की जा रही है।

मतदाता दिवस की तैयारी बैठक कल

 निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में प्रात: 10.30 बजे से आरंभ होगा।

कार्यक्रम की तैयारी बैठक 23 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रात: 11 बजे से टी.एल. बैठक में आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प बैठक में समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है। 

  # सोर्स बाय रीवा रियासत #

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button