रीवा कलेक्टर IAS PRATIBHA PAL ने घूसखोर अधिकारी को कर दिया निलंबित जानिए पूरा मामला!
रीवा कलेक्टर IAS PRATIBHA PAL ने घूसखोर अधिकारी को कर दिया निलंबित जानिए पूरा मामला!
BEO कार्यालय मऊगंज व रीवा में तैनात कर्मचारियों ने स्कूल प्रबंधन से खुलेआम रिश्वत की मांग की उसने स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के लिए पैसे मांगे उनका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस घटना में दो माह बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की है देवेंद्र सिंह और रामेश्वर मिश्रा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है
ज्ञात हो कि देवेंद्र मिश्रा प्रखंड शैक्षणिक समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र मऊगंज निजी विद्यालय मान्यता एवं नवीनीकरण प्रमुख पद शिक्षक हैं।
2 मार्च 2023 को मान्यता नवीनीकरण के लिए पैसे मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना में कलेक्टर ने अस्थाई निलंबन की कार्रवाई की है।
आदेश के अनुसार रुपये का लेनदेन वहीं घटना में कलेक्टर देवेंद्र मिश्र ने विकासखंड शैक्षणिक समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र मऊगंज को तत्काल प्राथमिक शिक्षा के पद से निलंबित कर दिया है।
निलंबन के दौरान शिक्षक को मुख्यालय BEO कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है निजी विद्यालयों की मान्यता एवं नवीनीकरण हेतु रामेश्वर मिश्रा विकासखण्ड शैक्षणिक समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र रीवा
माध्यमिक शिक्षा द्वारा मूल पोस्ट का ऑडियो 2 मार्च को ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था इस मामले में भी कलेक्टर रीवा
IAS प्रतिभा पाल ने रामेश्वर मिश्र को निलंबित कर दिया है निलंबन के दौरान मुख्यालय BEO कार्यालय का घेराव कर दिया गया है।