रीवा

रीवा की निगमायुक्त ने संभाला पदभार जानिए कौन हैं वो ?

रीवा की निगमायुक्त ने संभाला पदभार पहले ही दिन किया सभी शाखाओं का भ्रमण परिचय प्राप्त कर योजनाओं का फीडबैक लिया 

रीवा नगर निगम की आयुक्त संस्कृति जैन ने सोमवार की सुबह 11 बजे पदभार संभाल लिया है। बताया गया कि पहले ही दिन नवागत निगमायुक्त मैडम ने सभी शाखाओं का भ्रमण किया। इसके बाद मीटिंग हाल में क्रमश सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।

पदभार लेते ही शुरू किया काम 

बैठक के दौरान नगर निगम के जिम्मेदारों से विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया गया है। आयुक्त संस्कृति जैन ने नगर निगम के अफसरों से अपील की। कहा कि मैं आशा करती हूं कि सभी लोग पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करेंगे। तब हम रीवा में बेहतर कार्य करेंगे। स्वच्छता में नंबर 1 ले जाएंगे।

बता दें कि 2 फरवरी को राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने 2015 बैच के दो आईएएस अफसरों के तबादले किए। जिसमे संस्कृति जैन अपर कलेक्टर सतना को आयुक्त नगर पालिक निगम रीवा और मृणाल मीना आयुक्त नगर पालिक निगम रीवा को अपर कलेक्टर उज्जैन पदस्थ किया है।

चर्चा है कि मृणाल मीना के रिलीव होने के बाद चौथे दिन संस्कृति जैन ने रीवा निगमायुक्त की कमान संभाल ली है। गौरतलब है कि संस्कृति जैन पहले भी रीवा जिले में सेवाएं दे चुकी है।

वह मऊगंज एसडीएम के रूप में तैनात थी। उनके पति आशुतोष गुप्ता वर्तमान समय में सतना एसपी है।

अधिकारी रहे मौजूद

भ्रमण के दौरान अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, एचके त्रिपाठी, एसएल दहायत, एसके चतुर्वेदी, उपायुक्त दीपक पटेल, एमएस सिद्दीकी, सहायक आयुक्त रामनरेश तिवारी, रूपाली द्विवेदी, निशान्त श्रीवास्तव, केएन साकेत

सहायक यंत्री एसके गर्ग, राजेश मिश्रा, एसएन द्विवेदी, सन्तोष पाण्डेय, लेखाधिकारी अवनीश त्रिपाठी, सिटी मिशन मैनेजर अभिमन्यू सिंह मौजूद रहे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button