रीवा

विंध्य की बेटी ने बनाई ऐसी डिवाइस पीएम मोदी ने की सराहना जानिए किस क्षेत्र की है बेटी

रीवा की बेटी ने बनाया विकलांगों के लिए  बनाई ऐसी डिवाइस पीएम मोदी ने की सराहना 

रीवा। शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमपी के कई छात्रों से बात की है. इस दौरान रीवा की लड़की रेणुका मिश्रा से भी पीएम मोदी ने बात की है. एकलव्य ने दिव्यांगों के लिए एक खास डिवाइस बनाई है. बिना हाथ वाले दिव्यांग इस डिवाइस को पैर से चला सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा के दौरान दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इस डिवाइस को देखा है

इसके साथ ही इस उपकरण के बारे में रेणुका मिश्रा के साथ चर्चा की है. दिव्यांगों के लिए डिवाइस बनाने वाली रेणुका मिश्रा रीवा स्थित केंद्रीय विद्यालय की छात्रा है. रेणुका मिश्रा की सफलता पर रीवा केंद्रीय विद्यालय को गर्व

9 कक्षा में पढ़ती हैं रेणुका मिश्रा 

नौवीं की छात्रा है रेणुका मिश्रा रेणुका मिश्रा रीवा केंद्रीय विद्यालय में पढ़ती है. उसे पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला है. वह नौवीं की छात्रा है

रेणुका मिश्रा ने दिव्यांग छात्रों के लिए एकलव्य नाम का एक उपकरण डिजाइन किया है. रेणुका के उपकरण से बिना हाथ वाले दिव्यांग पैर से भी लैपटॉप चला सकेंगे. रेणुका का मानना है कि यह डिवाइस दिव्यांगों के लिए एक वरदान साबित होगा

विकलांग अपने पैर से कर सकेंगे डिवाइस को कंट्रोल 

पैर से लैपटॉप को कंट्रोल कर पाएंगे दिव्यांग दरअसल, हाथ नहीं रहने पर दिव्यांगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती गैजेट को चलाना होता है. रेणुका मिश्रा ने उस दर्द को समझा है

रेणुका ने दिव्यांगों की परेशानी को देखते हुए ही एकलव्य डिवाइस को डिजाइन किया है. एकलव्य की मदद से दिव्यांग पैर से भी लैपटॉप चला सकेंगे. इससे उनके कार्य बाधित नहीं होंगे. सारे ऑनलाइन काम वह खुद कर सकेंगे

बेहद ही साधारण डिवाइस है

कंप्यूटर माउस की तरह दिखता है एकलव्य रेणुका मिश्रा ने दिव्यांगों के लिए जो डिवाइस तैयार की है, वह कंप्यूटर माउस की तरह दिखता है. इस डिवाइस की वजह से दिव्यांग आत्मनिर्भर बन सकेंगे. उनकी किसी पर निर्भरता नहीं रहेगी

स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि रेणुका शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज है. हमेशा इनोवेटिव काम करते रहती है. रीवा शहर के सिरमौर चौराहा स्थित पीके स्कूल के पास उरहट की निवासी है

रेणुका के पिता एक डॉक्टर हैं 

रेणुका मिश्रा के पिता हैं डॉक्टर छात्रा के पिता करुणा शंकर मिश्रा पेशे से डॉक्टर हैं और उनकी मां प्रियंका मिश्रा एक हाउस वाइफ है

रेणुका बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थी. केंद्रीय विद्यालय में ही पढ़ाई के दौरान विद्यालय में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब का उपयोग कर इसने दिव्यांगों के लिए एक खास उपकरण को तैयार करने में सफलता हासिल की है जिसका नाम एक एकलव्य है

पीएम मोदी ने डिवाइस देख को तारीफ 

पीएम नरेंद्र मोदी ने उपकरण देखा वहीं परीक्षा पे चर्चा के दौरान दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रदर्शनी भी लगाई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी में जाकर एकलव्य डिवाइस को देखा है

इसके साथ ही इसे बनाने वाली रेणुका मिश्रा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की है स्कूल की शिक्षिका रविता पाठक ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत हर्ष की बात है कि पीएम मोदी ने रेणुका मिश्रा से बात की है 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button