रीवा

रीवा की राजकुमारी मोहिना शानदार एक्टिंग करियर छोड़ शादी के बाद बिता रहीं ऐसी जिंदगी 

रीवा की राजकुमारी मोहिना शानदार एक्टिंग करियर छोड़ शादी के बाद बिता रहीं ऐसी जिंदगी 

मध्यप्रदेश के रीवा राजघराने लाडली राजकुमारी मोहिना सिंह (Princess Mohena Kumari) काफी हुनरमंद हैं। जबरदस्त डांसिंग स्क्लि के साथ ही उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में भी नाम कमाया है। टीवी का मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया है। इसी शो से अभिनेत्री हिना खान स्टार बनी थीं।

रीवा की राजकुमारी मोहिना शानदार एक्टिंग करियर छोड़ शादी के बाद बिता रहीं ऐसी जिंदगी फेमस टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से बनाई पहचान 

वहीं इस सीरियल के और भी कई किरदारों को काफी पसंद किया गया था जिनमे से एक नाम था कीर्ति गोएनका का। जी हां! ठीक समझ रहे हैं कीर्ति गोएनका का रोल रीवा की राजकुमारी मोहिना (Princess Mohena of Rewa) ने बखूबी निभाया था। इस किरदार में उनकी सादगी और भोलेपन पर हर कोई फिदा हो गया था। अफसोस इस बात का रहा कि महज इस एक सीरियल के बाद ही मोहेना ने अपने अभिनय के करियर को अलविदा कहते हुये शादी का फैसला ले लिया।

रीवा की राजकुमारी हैं मोहिना 

रीवा रियासत की राजकुमारी मोहिना (Princess Mohena of Rewa Riyasat) को बचपन से ही डांसिंग और एक्टिंग का शौक था। लिहाजा वो अपने हुनर के दम पर टीवी इंडस्ट्री में आईं। टीवी के हिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में उन्हें काम करने का मौका मिला। इस शो में उन्होंने कीर्ति गोएनका का किरदार निभाया। जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया।

लेकिन अचानक ही उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया। और शादी कर ली। बतादें कि रीवा की इस राजकुमारी की शादी उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Uttarakhand Tourism Minister Satpal Maharaj) के छोटे बेटे सुयश रावत से हुई है

रीवा की राजकुमारी मोहिना शानदार एक्टिंग करियर छोड़ शादी के बाद बिता रहीं ऐसी जिंदगी बिता रहीं खुशहाल मैरिड लाइफ 

शादी के बाद मोहिना अपने ससुरालवालों के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं। समय-समय पर वो अपने फैमली फोटो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर मोहेना अक्सर अपनी वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। बतादें कि मोहिना अपना डांसिंग ब्लॉग भी चला रही हैं।

वो एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर (classical dancer) हैं। उनके द्वारा पोस्ट किये जाने वाले वीडियो को काफी पसंद भी किये जाते हैं । मोहिना अब एक बेटे की मां भी बन चुकी हैं। और फिलहाल वो पति व बेटे और परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button