रीवा के इस अदभुद मंदिर को सजाया गया पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के आयोजन में भंडारा, हजारों की संख्या में पहुंच रहे भक्त
रीवा जिले के हनुमना स्थित प्राचीन हाटेश्वर नाथ धाम को विगत कई दिनो से भव्य रूप दिया जा रहा । हाटा में महाशिवरात्रि को लेकर कई दिनो से मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना लगातार आयोजन में लगे हुऐ है। वही हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे। बताया जा रहा बीते कल रामचरित्र मानस का पाठ शुरू रहा, आज सुबह से भक्तो की भीड़ भगवान शिव माता गौरी,राम भक्त हनुमान को जल अर्पित करने के लिए भक्त दूर दूर से पहुंच रहे है । वही आज प्रसाद के रूप में भंडारा भी आयोजित किया गया है।
पूरे मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में हाटा एक प्रसिद्ध धर्म स्थल है विगत कुछ माह पहले हाटा में प्रसिद्ध मेले का आयोजन भी हुआ था वही इस बार महाशिवरात्रि पर पूरे धाम को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। इस आयोजन को लेकर पहले से ही पूरे विधानसभा क्षेत्र वासियों को सूचित किया गया था वही आज भक्त दूर-दूर से पहुंच रहे।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने क्षेत्रवासी एवं देशवासियों को शिवरात्रि की बधाई दी है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हम कई दिनों से आयोजन में लगे हुए थे ताकि इस बार कार्यक्रम को भव्यआत्मक बनाया जाए। पूर्व विधायक रात से ही सुबह तक कार्य में जुटे रहे वही कार्यकर्ता भी सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
विगत कई दिनो से भगवान शिव के महल को सजाया जा रहा है । पूरे सोशल मीडिया पर तस्वीर हाटेश्वर नाथ की छा रही है। वही भक्त देख के बड़े ही गदगद हो रहे है । महाशिवरात्रि इस बार बड़े ही धूमधाम से पूरे क्षेत्र में मनाई जा रही है । भगवान के दर्शन के लिए आज मंदिर के कपाट सुबह से ही चालू कर दिए गए वहीं भक्त 4:00 बजे सुबह से ही भगवान को जल चढ़ा रहे हैं।
भगवान भोलेनाथ का आज सुबह से रुद्राभिषेक किया जा रहा है वहीं