रीवा के इस होनहार खिलाड़ी ने बड़े बल्लेबाज को मारी थी गोली जैसी बाउंसर बॉल रातों रात क्रिकेट जगत में चर्चा शुरू
(Rewa) एक समय ऐसा था जब रीवा का नाम भारतीय क्रिकेट टीम में पहली बार आया था जिसके बाद अब लगातार रीवा के युवा भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बना रहे हैं जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ी ईश्वर चंद्र पांडे की भले ही वह अब सन्यास ले चुके हैं पर वह अपनी धारों धार बॉलिंग से क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने रहे थे यह बात है उस समय की जब इंडिया में रणजी ट्रॉफी सीजन शुरू था और ईश्वर चंद्र पांडे मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम में सम्मिलित थे उनकी एक तीखी बाउंसर ने आदित्य तरे के हेलमेट से टकराई थी जो क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया था आदित्य तरे उस समय एक बड़े बल्लेबाज और एक बड़ा चेहरा माने जाते थे ईश्वर चंद पांडे ने उनको टारगेट किया था जो धीरे-धीरे पूरे क्रिकेट जगत में उनका नाम जोरों शोरों से आने लगा।
पूरा वाक्या
यह बात है साल 2011-12 की जब भारत में रणजी ट्रॉफी सीजन शुरू था मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम से बॉलिंग के लिए ईश्वर चंद्र पांडे तैयार थे और वही मुंबई की तरफ से खेल रहे आदित्य तरे बैटिंग कर रहे थे । ईश्वर पांडे अपनी पहली गेंद आदित्य तरे के लिए फेंकने को तैयार थे तभी एक शॉर्ट पिच बॉल जो कम हाइट से गुजरी और आदित्य के हेलमेट से जा टकराई जिसकी आवाज पूरे स्टेडियम में गूज उठी आदित्य तरे को बाउंसर लगते ही क्रिकेट जगत में ईश्वर चंद्र पांडे का नाम तेजी से सामने आ गया और वह पूरे रणजी सीजन में होनहार बॉलर बनकर सामने आए।