डेब्यू मैच में ही रीवा के कुलदीप सेन ने मचाया कोहराम से बांग्लादेश के चटका डाले 2 विकेट
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया भले ही यह मैच हार गई हो, लेकिन युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने डेब्यू मैच में ही दो विकेट झटके। अगर मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेश ने 9विकेट खोकर 46 ओवर में 187 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
डेब्यू मैच में कुलदीप सेन ने 2 विकेट लिए
कुलदीप ने डेब्यू मैच में ही कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 5 ओवर फेंके और 2 विकेट चटका डाले। इस दौरान उन्होंने 37 रन दिए। कुलदीप के एक ओवर में ही 14 रन बन गए थे। इससे पहले तक उनकी गेंदों पर बल्लेबाज बेबस नजर आए। कुलदीप सेन ने Afif Hossain और Ebadot Hossain का को पवेलियन भेजा