रीवा के हाटेश्वर नाथ मंदिर में करीब 1 लाख 15 हजार लोगों ने किया जलाभिषेक, पूर्व विधायक का विशाल भंडारा

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूरे भारतवर्ष में कई मंदिरों में भव्य जलाभिषेक किया गया है उसी दिशा में मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना तहसील के अंतर्गत ग्राम हाटा में स्थित भगवान हाटेश्वर नाथ धाम में करीब 1 लाख 15 हजार लोगों ने जलाभिषेक किया । वही मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के आयोजन में भव्य कार्यक्रम रखा गया जिसमे मुख्यरूप से विशाल भंडारा , रुद्राभिषेक, साहित्यिक कार्यक्रम, कलाकारों ने समां बिखेरी, और बीते 1 दिन रामचरितमानस का पाठ कराया गया। 17 फरवरी से ही हाटा में भव्य कार्यक्रम रखे गए जिसमें हजारों की संख्या में लोग आते रहे ।

वही भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा, जिसमे एसडीओपी नवीन दुबे,थाना प्रभारी हनुमना शैल यादव ,हाटा चौकी प्रभारी विकास सिंगौर और अनुभागी पुलिस कर्मी मौजूद रहे। वही इस कार्यक्रम में 84 क्षेत्र समेत सीधी, सतना ,मिर्जापुर और अन्य क्षेत्र के जनसैलाब हाटा में देखने को मिला। वही महाशिवरात्रि के दिन मेले का प्रचलन भी शुरू हो गया वहीं भव्य मेला लगा बताया जाता है कि पौष में लगने वाले मेले से भी बढ़कर लगा। मेले में आए लोगों ने मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना की जम के तारीफ भी की और लोगों ने कहा। शिव भक्त हो तो ऐसा हम आप को बता दे, पूर्व विधायक के रचित इस कार्यक्रम में हर एक राजनीति के छोटे बड़े लोगों ने आस्था की जयकारी लगाई है। वही भगवान के दर्शन में भारी संख्या में लोग आते और जाते रहे।

पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने क्या कहा,
मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व विधायक ने विधानसभा क्षेत्र एवं देशवासियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही सब खुश रहे इसकी मनोकामना भी भगवान से मांगी। वही लगातार लोगों से मिलते रहे लोगों ने इतना भव्य आयोजन देखकर फूले नहीं समाए ,
एसडीओपी नवीन दुबे भी क्षेत्रवासी एवं देशवासियों को महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर उन्होंने शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं की है ,इसी दिशा में थाना प्रभारी शैल यादव ने भी शुभकामनाएं दी है।