रीवा के 24 उपार्जन केन्द्रों से स्वयं सहायता समूह खरीदेंगे गेहूँ – कलेक्टर

मध्य प्रदेश के हर जिले में गेहूं संग्रहण की प्रक्रिया जोरों पर शुरू हो गई है। इस बीच रीवा में गेहूं खरीद को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रीवा जिले के 24 उपार्जन केन्द्रों पर स्वयं सहायता समूह के सदस्य गेहूँ खरीदेंगे। उन्होंने बताया कि गुड़ तहसील के पाटी में जय मां शारदा स्वयं सहायता समूह, बंजारी में हनुमान स्वयं सहायता समूह, जवा तहसील के भुनगांव में सेवा सहकारी समिति शीतला और सेवा सहकारी समिति दवौरा नं. 2 गेहूं खरीदेगा।

रीवा के कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि त्योंथर तहसील त्योंथर सेवा असही समिति मनिका, कटरा सेवा असही समिति पारसी नंबर-1 गेहूं खरीदेगी। सेवा सहकारी समिति पारसी नम्बर परबतिया नम्बर सेवा सहकारी समिति जोधपुर की बहूटी नायगरी तहसील में। 2 मनगवां तहसील के नवगांव का दुर्गा स्वयं सहायता समूह सेमरीकला व उमरी में सेवा सहायक सोसायटी बेलवा बड़गैयां से गेहूं खरीदेगा।

उन्होंने बताया कि सिरमौर तहसील मझियार में आदर्श स्वयं सहायता समूह उमरी, सिरमौर में काजल स्वयं सहायता समूह उमरी, बादरा में खैरहान नंबर 2 सेवा संगठन, दिल्ली में प्रतिमा स्वयं सहायता समूह मझिगवां, सेवा सहकारी समिति कदेला नंबर 2. तिलखान गेहूं खरीदेगा। उन्होंने कहा, सेमरिया तहसील के कांजी में बिंध्याचल फसल उत्पादक कंपनी सेमरिया, खारा में चेतना स्वयं सहायता समूह, बीड़ा में अंकुर स्वयं सहायता समूह झालवाड़, बरौ में सेवा सहकारी समिति नंबर 1 चचाई, बिरखम में सेवा सहकारी समिति नंबर 1. ग्राम सेवा असाहीरात समिति बम्हनी नंबर 2 और विंध्याचल अनाज उत्पादन समिति नेहरू नगर सगर से गेहूं खरीदेगी।

Exit mobile version