रीवा कैलाशपुर हत्याकांड में 5 संदेही गिरफ्तार मौके पर पहुंचे रीवा SP नवनीत भसीन
रीवा कैलाशपुर हत्याकांड हनुमना पुलिस ने 5 संदेही उठाए एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण मृतका के गले से मोहर गायब
दो दिन पहले कैलाशपुर गांव में हुई महिला की नृशंस हत्या रीवा जिले का सबसे बड़ा ब्लाइंड मर्डर है। इस वारदात में आरोपियों ने मृतका को इस कदर बांधा की, पुलिस को लाश में बंधी रस्सी व तार छुड़ाने में 45 मिनट लग गए।
आरोपियों ने महिला को मारने से पहले बर्बरता की। पहले हंसिया से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। फिर लगा की कहीं बच न जाए
ऐसे में मुंह के अंदर मोजे और नाक में पालीथिन डाल दी। इसके बाद दोनों हाथों को चौखट में रस्सी में बांध दिया। साथ ही पैर को तार से फंसाकर पाइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी थी।
शातिर आरोपी घटनास्थल से फरार होते समय महिला के गले से सोने की मोहर और पैर से चांदी की पायल भी ले गए है। कुल मिलाकर लूट के इरादे से भी हत्या हो सकती है।
दूसरे दिन पहुंचे एसपी
हनुमना थाना अंतर्गत कैलाशपुर गांव में दो दिन पहले हुई महिला की हत्या के बाद 1 फरवरी को शव मिला। दूसरे दिन एसपी नवनीत भसीन घटनास्थल पर पहुंचे है।
उन्होंने एएसपी मऊगंज विवेक कुमार लाल के नेतृत्व में आरोपियों तक पहुंचने के लिए टीम गठित की है। टीम में मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव व साइबर सेल फिंगर प्रिंट एफएसएल टीम को शामिल किया है
5 संदेहियों तक पहुंची पुलिस
हनुमना पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मृतका के परिजनों से बयान ली है। चर्चा है कि पुलिस ने 5 संदेहियों को उठाया है। जिनसे अलग-अलग पूछताछ चल रही है। कहते है कि एक नाबालिग पुलिस की रडार में है।
क्योंकि वह हत्या का मुख्य मास्टर मांइड हो सकता है। उसने पहले भी एक बार मृतका के घर से मोबाइल चुराया था। जिससे गांव वाले उसको चिढ़ाते थे। आशंका है कि महिला को अकेले पाकर वह भी वारदात कर सकता है।
ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक सुकबरिया देवी गुप्ता पत्नी बृज लाल गुप्ता 58 वर्ष निवासी कैलाशपुर की अज्ञात आरोपियों ने 30 जनवरी की रात हत्या कर दी। जिससे 31 जनवरी को पूरा दिन महिला घर का दरवाजा नहीं खुला।
अनहोनी की आशंका को लेकर 1 फरवरी को पड़ोसियों ने पिता का इलाज कराने जबलपुर गए बेटे को सूचना दी। जब कहीं से आहट नहीं मिली तो पीछे बने पक्के मकान में चढ़कर रिश्तेदार प्रवेश किए। तब महिला मृत अवस्था में मिली। इसके बाद हनुमना पुलिस को सूचना दी गई।