रीवा को विश्व में पहचान दिलाने वाली “सफेद शेरनी विंध्या” ने कहा दुनिया को अलविदा!

रीवा को विश्व में पहचान दिलाने वाली सफेद शेरनी विंध्या ने कहा दुनिया को अलविदा चाक चौबंद व्यवस्था से हुई अंतिम विदाई!
रीवा जिले को सफेद शेरों की नगरी कहा जाता है मुकुंदपुर की पहली सफेद शेरनी विंध्या थी बीमारी के चलते विंध्या की मौत हो गई है 10 दिनों से बीमार चल रही थी।
वह काफी बूढ़े की हो चुकी थी आपको बता दें रीवा के सब के शेरों ने पहचान पूरी दुनिया भर में बनवाई है विदेशों से लोग सफेद शेर को देखने आते थे वही विंध्या की मौत के बाद
लोगों को उसकी कमी का एहसास भी होगा विंध्या की अंतिम विदाई में रीवा के विधायक राजेंद्र शुक्ला तथा मुकुंदपुर सफारी कर्मचारी की मौजूदगी में विंध्या को अंतिम विदाई दी।
गई रीवा विधायक ने शोक जाहिर करते हुए अपने फेसबुक पेज में लिखा व्हाईट टाइगर सफारी मुकुंदपूर की पहली मेहमान “विंध्या टाइग्रेस” के निधन उपरांत अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया विंध्या टाइग्रेस पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी
एवं अब वह सयानी भी हो चुकी थी सफारी में हम सबको विन्ध्या ने काफी रोमांचित किया था विन्ध्या हमेशा हम सबकी स्मृति मे सदैव जीवन्त रहेगी।