रीवा

Rewa News: रीवा जिले की इन तहसीलों में लगेगा रोजगार मेला 22 से 31 मई तक होगा आयोजन जानिए पूरी अपडेट!

Rewa News: रीवा जिले की इन तहसीलों में लगेगा रोजगार मेला 22 से 31 मई तक होगा आयोजन जानिए पूरी अपडेट!

रीवा जिले के तहसीलों में लगाए जाएंगे रोजगार मेले 22 से 21 मई के बीच इन सभी तहसीलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवणे ने बताया

कि बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के उद्देश्य से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं आईएसएस फैसिलिटी सर्विस इंडिया के संयोजन में समस्त जनपदों में 22 मई से 31 मई तक रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा

रोजगार मेले में हाउसकीपिंग सुरक्षा कर्मी सुपर वाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी पद के लिए चयन कर प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरांत बेरोजगार युवकों को स्थाई रोजगार से सम्मलित किया जायेगा

जिला पंचायत CEO रीवा ने दिए निर्देश 

जिला पंचायत के CEO ने सभी जनपद के CEO को आदेश दिया है कि इच्छुक बेरोजगार युवकों को जो निर्धारित योग्यता 10वीं पास या फेल हों जिनकी

आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष के बीच हो तथा हाईट 165 से.मी. हो को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में में बुलाया जाए।

इन जगहों पर लगेंगे रोजगार मेले  

11 बजे से 5 बजे तक रोजगार मेला आयोजित होगा। रीवा जनपद में 22 मई को, गंगेव में 23 मई को जवा में 24 मई को, हनुमना में 25 मई को, मऊगंज में

26 मई को नईगढ़ी में 27 मई को त्यौंथर में 29 मई को रायपुर कर्चुलियान में 30 मई को तथा सिरमौर में 31 मई को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button