रीवा

रीवा जिले की बुझेगी प्यास 262 करोड़ रुपए की लागत से यहां यहां बनेगी पानी की टंकियां

रीवा जिले की बुझेगी प्यास 262 करोड़ रुपए हुए स्वीकृत पेयजल टंकियों का होगा निर्माण 

रीवा शहर में बुधवार को वार्ड क्रमांक 16 स्थित न्यू बस स्टैंड से विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल शिरकत किए। नगर निगम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 20 वर्षों में 1 हजार करोड़ के काम कराये गये है।

नगरीय क्षेत्र में खारे पानी की समस्या से निजात दिलाने और मीठे पानी की आपूर्ति हर घर में करने के लिये पांच चरणों में 262 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गये है। पेयजल के टंकी निर्माण, फिल्टर प्लांट तैयार करने के लिये 158 स्वीकृत हुये है।

10 पानी की टंकी निर्मित होंगी 

उपरोक्त राशि से 93 एमएलटी पानी फिल्टर किया जायेगा 250 किलो मीटर पाइप लाइन बिछाई जायेगी 10 पानी की टंकी निर्मित की जायेगी। आगामी 30 वर्षों के लिये मीठे पानी की आपूर्ति करने के लिये प्रभावी कार्य योजना तैयार की गई है।

उन्होंने कहा कि मीठे पानी की आपूर्ति के लिये नगर पालिक निगम को पहले चरण में 14 करोड़, दूसरे चरण में 25 करोड़, तीसरे चरण में 30 करोड़, चौथे चरण में 35 करोड़ स्वीकृत किए गए है।

आम जनता का समग्र विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य 

आगे कहा कि 5.92 लाख की लागत से सूरज ताम्रकार के घर से एनएन-7 मिश्रा पेट्रोल पंप तक आरसीसी सड़क एवं नाली निर्माण का भूमिपूजन किया। 27.85 लाख लागत की आरसीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

नगर निगम द्वारा एक करोड़ 53 लाख 2 हजार लागत की आरसीसी सड़कों एवं नाली का निर्माण पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास, सामाजिक सारोकार के कार्य तथा ग्रामीणों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन करना ही विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।

50 करोड़ लागत से सड़कों का जाल बिछाया 

जिला मुख्यालय को प्रमुख ग्रामों से जोड़ने के लिये 50 करोड़ लागत से सड़कों का जाल बिछाया गया। नये बस स्टैण्ड के पास 50 करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर का निर्माण कराया गया। रतहरा से चोरहटा तक 100 करोड़ की लागत से फोरलेन का निर्माण कराया गया।

ढ़ेकहा में 175 करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य स्वीकृत हो गया है। धरणाधिकार योजना के तहत भूमिहीनों को पट्टा वितरित किया जायेगा। स्कीम नंबर 6 में जमीन का नोटिफिकेशन समाप्त कर दिया गया है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button