रीवा

रीवा जिले के 9 जनपदों सीईओ को 97 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य 

 रीवा जिले के 9 जनपदों सीईओ को 97 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य 

केंद सरकार की महत्वपूर्ण आयुष्मान भारत योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रीवा जिला प्रशासन ने गाइड लाइन बनाई है। अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री ने निर्देश दिये हैं कि जनपदों में हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड निर्धारित लक्ष्य से बहुत कम बनाये गये हैं। यह स्थिति असंतोषजनक है।

उन्होंने कहा है कि समस्त सीईओ निर्धारित लक्ष्य के अनुसार दो दिन के अंदर आयुष्मान कार्ड बनाए। ताकि पात्र हितग्राही कार्ड का लाभ उठा सकें।

ऐसे में तत्काल पंच-सरपंच से लेकर आशा-आगनबाड़ी का सहयोगी ले। अपर कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड तैयार करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है।

इन जनपदों में आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य 

बताया कि जनपद पंचायत हनुमना, रायपुर कर्चुलियान को 11-11 हजार, जनपद गंगेव, त्योंथर, जवा को 12-12 हजार, जनपद रीवा, नईगढ़ी, सिरमौर को 10-10 हजार और जनपद पंचायत मऊगंज को 9 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button