रीवा
रीवा जिले में अब नही करा सकते बोर। अगर कराया तो होगी कार्यवाही पढ़े पूरी खबर
जिले भर में जल का स्तर कम होने की वजह से रीवा प्रशासन के द्वारा प्राइवेट बोरवेल हैंडपंप खनन में प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं प्रशासन के द्वारा विकासखंड ग्राम सचिव सरपंच को भी निर्देश दिया गया है। रीवा जिला 15 जुलाई तक के लिए जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित. पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत प्रतिबंधों के दिये गए आदेश.
इसे भी पढ़े,,,कलेक्टर मनोज पुष्प ने 19 लापरवाह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया.