क्राइम ख़बररीवा

रीवा जिले में एक नवविवाहिता की लाश फांसी के फंदे में लटकती मिली इलाके में पसरा मातम!

रीवा जिले में एक नवविवाहिता की लाश फांसी के फंदे में लटकती मिली इलाके में पसरा मातम!

रीवा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है पूरी घटना रीवा जिले के चलना थाना अंतर्गत रमकुई गांव से है जहां एक नवविवाहिता ने फसी लगाकर आत्महत्या कर ली शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला।

जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया घटना की सुचना मिलते ही चोरहटा पुलिस ने फंदे से शव को नीचे उतरवाकर संजय गांधी अस्पताल भेजवाया को मधुरी में शिफ्ट कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही नवविवाहिता के माता पिता अस्पताल पहुंचे।

उन्होने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है माता पिता चिल्लाकर बताया कि बेटी ने सुसाइड नहीं की है उसकी हत्या की गई है फिलहाल चोरहटा पुलिस ने मामला दर्ज कर पंचनामा करने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गईं है।

मृतका सतना जिले के ऐरा गांव की मिली जानकारी के मुताबिक सीमा सिंह 26 वर्ष निवासी ऐरा गांव थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना का फरवरी 2023 में चोरहटा

थाना क्षेत्र के रमकुई गांव में जयभान सिंह के साथ विवाह हुआ कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद नवविवाहिता मायके चली गई। हाल ही में 12 मई को गमना होने के बाद सीमा ससुराल आई थी।

संदिग्ध हालत में पति को भाभी के साथ देखी चर्चा है कि 31 मई को नवविवाहिता अपने पति को भाभी के साथ संदिग्ध हालत में देख ली इसके बाद मायके पक्ष को पूरी

कहानी बताई फिर सुसाइड नोट परिजनों को भेजकर फांसी के फंदे में झूल गई वहीं मायके पक्ष का दावा है कि आरोपी पति ने घटना के बाद हमारी बेटी को मार डाला है 1 जून की दोपहर पीएम कराया गया है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button