Uncategorized

रीवा जिले में मौजूद है हनुमान जी का ऐसा मंदिर जहा पूरी होती है हर मनोकामना जानिए कहां है ये मंदिर! 

रीवा जिले में मौजूद है हनुमान जी का ऐसा मंदिर जहा पूरी होती है हर मनोकामना जानिए कहां है ये मंदिर! 

यह मंदिर रीवा से 20 किलोमीटर, तो वही गुढ़ से‌ 10 किलोमीटर की दूरी पर यह दिव्य हनुमान जी का मंदिर स्थित है।

गुढ़ क्षेत्र के ग्राम गोरगी मे स्थित दिव्य श्री हनुमान जी स्वामी का भव्य पहाड़ी में स्थित डोगरी के नाम से प्रसिद्ध है । यह मंदिर महाराजा करन डहरिया के द्वारा बनाया गया किला भी हैं 

यहां के क्षेत्रीय बुजुर्गों से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि यहां पहले मूर्तियों के कारखाने हुआ करते थे।

रीवा किला वर्तमान पुष्पराज सिंह के फोर्ट में लगभग हजारों मूर्तियों का संग्रह है ,उनमें से कई मूर्तियों का निर्माण इसी किले से हुए हैं ‌।

इसलिए इस मंदिर को मूर्तियों का कारखाना भी कहा जाता है।

क्योंकि यहां बहुत सारी मूर्ति खंडित अवस्था में प्राप्त हुई हैं,, यहां पत्थरों की नक्काशी आप सब देख सकते हैं, कि किस प्रकार से प्राचीन स्थापत्य कला और संस्कृति का दर्शन होता है।

सबसे विशेष बात यह है कि यहां पर एक सुरंग है जोकि ग्राम गोरी से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित ढूंढेश्वर नाथ महादेव के मंदिर पर खुलता है। यह सूचना हमें यहां के ग्रामीण जनों ने दी है।

रीवा जिले में मौजूद है हनुमान जी का ऐसा मंदिर जहा पूरी होती है हर मनोकामना जानिए कहां है ये मंदिर! यह मंदिर karchuli वंश के समय काल का बताया जाता है यहां के बुजुर्गों के द्वारा,, हमने भी यहां तफ्तीश की पत्थरों की कार्बन डेटिंग के अनुसार यह 200 से 300 वर्ष पहले की पत्थर यहां प्राप्त हुए हैं।

पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है यहां का पूरा स्मारक एवं यह जो किला है और जो पत्थर हैं यह सभी संरक्षित हैं पुरातत्व विभाग के द्वारा ,, इस मंदिर और इस

मंदिर में उपस्थित किले को प्राचीन स्मारक तथा पुरातात्विक स्थल और शेष अधिनियम (1998 का 24) के अधीन राष्ट्रीय महत्व का घोषित किया गया है।

आपको इस मंदिर के दर्शन करना है तो आपको रीवा से गुढ़ के बीच ग्राम गोरगी नामक गांव में स्थित है यहां तक जानें के लिए आपको अपने वाहन से ही यात्रा करनी होगी।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button