रीवा जिले में शहर से लेकर गांव तक E KYC अपडेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। सामने आई ये समस्या

रीवा जिले में शहर से लेकर गांव तक E KYC अपडेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं कई क्षेत्रों में लाड़ली बहना योजना को लेकर महिलाओं में भ्रम फैल गया है। कुछ स्थानों पर महिलाएं समझ रही है कि E KYC हो जाने मात्र से योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई।
लेकिन ऐसा नहीं है। बड़े अधिकारियों ने अपील जारी करते हुए कहा है की कृपया भ्रम से दूर रहे। यह सुनिश्चित करें कि LBY app या पोर्टल पर आवेदन अवश्य कराए। साथ ही पावती जरूर ले।
हम आपको बता दें कि लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ 5 मार्च से हो गया है। योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र भरे जाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।
आवेदन पत्र के साथ समग्र आईडी और आधार संख्या की अद्यतन जानकारी भरना आवश्यक है। आधार और समग्र आईडी अपडेशन के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत महिलाओं की ई-केवाईसी का अपडेशन किया जा रहा है।
रविवार को उचित मूल्य की दुकान, सर, पिड़रिया, बधैया, बगैहा के साथ-साथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाकर E KYC अपडेशन का कार्य लगातार जारी है। ई-केवाईसी अपडेशन के कार्य में जन अभियान परिषद को भी शामिल किया गया है।
उचित मूल्य दुकानों में आने वाली महिलाओं के भी ई-केवाईसी अपडेशन का कार्य दुकान संचालकों के माध्यम से सेल्समैन द्वारा किया जा रहा है।