रीवा जिले में 4.30 लाख रुपए का 43 किलो गांजा जब्त 4 तस्कर भी गिरफ्तार

लग्जरी कार से गांजा की सप्लाई सीधी से मऊगंज जा रहा 4.30 लाख रुपए का 43 किलो गांजा जब्त 4 तस्कर भी गिरफ्तार
रीवा जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। यहां गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि सीधी जिले से मऊगंज जा रहा 4.30 लाख रुपए का 43 किलो गांजा जब्त किया गया है। दावा है कि 4 शातिर गांजा तस्कर लग्जरी कार से सप्लाई लेकर लौर थाना क्षेत्र के रास्ते जा रहे थे। जिनको तमरी गांव के पास घेराबंदी कर पकड़ थाने ले जाया गया है।
लौर थाना प्रभारी निरीक्षक केपी त्रिपाठी ने बताया कि कार क्रमांक सीजी 04 एचपी 8469 में गांजा तस्करी की सूचना एसपी नवनीत भसीन के पास आई थी। तुरंत साइबर सेल एक्टिव हुआ। ऐसे में सीधी-मऊगंज रास्ते के तमरी में चेकिंग लगाई गई। जैसे ही संबंधित कार पहुंची पुलिस ने रोक लिया। हालांकि कार तस्कर भागने की कोशिश किए। लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।
इन तस्करों का नाम सामने आया
पुलिस ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर 43 किलोग्राम गांजा मिला है। वहीं कार के अंदर सवार मुख्य तस्कर मृत्युंजय नाथ गुप्ता पुत्र रावेंद्र नाथ वार्ड नंबर 11 शास्त्री नगर थाना कोतवाली, राजेंद्र कुमार कोरी पुत्र मोतीलाल निवासी अधियार खोह थाना
कोतवाली, दिवाकर कोरी पुत्र शिव प्रसाद निवासी घोघरा अमिलिया थाना, सुरेश कोरी पुत्र कौशल निवासी हटवा कमर्जी थाना जिला सीधी को गिरफ्तार कर थाने लाया है। लौर पुलिस चारों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दी है।