
8 साल के बच्चे की पिता के सामने मौत खेत में रोटावेटर करते समय ट्रैक्टर से गिरा कटने से दम तोड़ा
रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत जामू गांव में बच्चा ट्रैक्टर से गिरकर रोटावेटर करते समय कट गया। 8 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बच्चे के पिता ने शोर मचाया। तब गांव वाले पहुंचे। सूचना के बाद किसान सहित ट्रैक्टर मालिक खेत आ गए। इसके बाद बैकुंठपुर पुलिस को अवगत कराया गया।
पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया है। रात हो जाने के कारण लाश को मर्चुरी में रखवा दिया गया। बुधवार की दोपहर चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया। फिलहाल बैकुंठपुर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर लिया है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की शाम 6 बजे बाबूलाल कोल निवासी जामू एक किसान के खेत में रोटावेटर करने के लिए घर से निकला। इसी बीच पुत्र विमलेश कोल 8 वर्ष भी जाने की जिद करने लगा। इसके बाद पिता बच्चे को ट्रैक्टर की सीट पर बैठाकर खेत पहुंचा। वहां देर शाम तक ट्रैक्टर में रोटावेटर फंसाकर खेत बनाता रहा।
ट्रैक्टर से उझलकर बेटा गिरा, पिता रहा अनजान
पुलिस को मृत बच्चे के पिता ने बताया कि बेटा ट्रैक्टर से कब गिर गया। उसे पता ही नहीं चला, क्योंकि ट्रैक्टर खेत में कार्य करते समय ज्यादा आवाज करता है। कुछ ही मिनटों बाद दाएं ओर बनी सीट पर नजर डाली तो बेटा गायब था। ऐसे में तुरंत ट्रैक्टर बंद किया, तो उसकी आवाज आई। रोटावेटर उठाया तो फंसा हुआ था। देखते ही देखते उसने मेरे सामने दम तोड़ दिया।