रीवा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल SI,ASI बदले गये, 32 कांस्टेबलों का हुआ ट्रांसफ़र

रीवा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI ASI बदले गये, 32 कांस्टेबलों का हुआ ट्रांसफ़र
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में हर रोज़ अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। आईएस, आईपीएस के अलावा तबादले की सूची में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के साथ
अब कांस्टेबलों के नाम भी शामिल हो गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जारी एक आदेश में रीवा पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, चाकघाट में तैनात सब इंस्पेक्टर चेतन मर्सकोले को मऊगंज भेज दिया गया है।
वहीं सहायक अप निरीक्षक पारसमणि बंसल को भी गुढ से मऊगंज भेजा गया है। इसके अलावा एएसआई रामनिवास बागरी और एएसआई श्रीकुमार तिवारी का ट्रांसफ़र सिविल लाइंस से क्रमशः चौरहटा और चाकघाट के लिए किया गया है।
एएसआई हुकुमलाल मिश्रा को मऊगंज से गोविन्दगढ़, एएसआई रामनाथ पटेल को जीविशा रीवा से नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एएसआई जगदंबा प्रसाद पांडेय को एसडीओपी कार्यकाल मऊगंज से चाकघाट और
एएसआई संतोष कुमार गर्ग को अगले आदेश तक पुलिस लाइन से यातायात में भेजा गया है। इसके साथ ही 12 प्रधान आरक्षक, 3 महिला आरक्षक और 17 पुरुष आरक्षकों का भी तबादला किया गया है।