रीवा-भोपाल बंदे भारत ट्रेन को लेकर आई बड़ी अपडेट देखें पूरी खबर!
भारत में रीवा से राज्य की दूसरी बंदे ट्रेन चलाने को लेकर संशय बढ़ता जा रहा है। इस बीच खजुराहो के सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को एक पत्र भेजा है खजुराहो सांसद ने पत्र में रीवा से दमोह, सागर, बीना से इंदौर तक बंदे भारत ट्रेनें चलाने की मांग उठाई है
इसके अलावा एक बंदे भारत ट्रेन को भी रीवा से जबलपुर, इटारसी होते हुए इंदौर तक चलाने को कहा गया है। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की यह मांग परवान चढ़ेगी या नहीं, यह अगले 10 दिन में साफ हो जाएगा।
गौरतलब है कि इस संबंध में रीवा सांसद व क्षेत्र के अन्य सांसद भी केंद्रीय स्तर पर पत्र लिख चुके हैं। इस पत्र के प्रभाव से रीवा से बंदे भारत तक ट्रेन चलने
की उम्मीद जागी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को रीवा आने का प्रस्ताव है। रेल प्रशासन इस यात्रा से पहले ट्रेन की आवाजाही को लेकर अधिसूचना जारी कर सकता है।
ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह पश्चिम मध्य रेलवे के चार अधिकारियों की टीम ने रीवा का दौरा किया था टीम ने रीवा स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन चलाने की संभावनाएं तलाशी, जिसकी रिपोर्ट उक्त टीम ने डीआरएम वेस्ट को दी
जो रेलवे बोर्ड के पास पहुंची आपको बता दें कि राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन हाल ही में रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से दिल्ली के बीच शुरू हुई है अब दूसरी ट्रेन चलाने का रूट रेलवे बोर्ड को तय करना है, जिसके लिए प्रयास जारी हैं।