रीवा

रीवा में पड़ा लोकायुक्त का छापा तो भाग निकले TI साहब, SI मैडम छुट्टी पर, जानें पूरा मामला

रीवा लोकायुक्त ने पहली बार असफल ट्रैप कार्रवाई की है। लोकायुक्त SP गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि अन्य दबिशों की तरह ही थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील गुप्ता और उपनिरीक्षक रानू वर्मा को आरोपी बनाया जाएगा। दोनों फरार है।

इसे भी पढ़ें Click Hear: सोने के रेट में चमत्कारिक बदलाव नहीं की खरीदारी तो पड़ेगा रोना जानें रेट!

निलंबन के लिए पुलिस अधिकारी को पत्र लिखेंगे। फिलहाल भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 संशोधन अधिनियम 2018 के तहत आरोपी बनाया है।

लोकायुक्त सूत्रों का कहना है कि एक दिन पहले नाम आवेदक सुखेंद्र सिंह भदौरिया पुत्र दिनेश भदौरिया 27 वर्ष निवासी मझगवां के रहने वाले हैं।

वे गो गो गेस्ट हाउस नाम से नेहरू नगर में होटल संचालित करते हैं। कई दिनों से समान थाने की उपनिरीक्षक रानू वर्मा रुपए के लिए दबाव बना रही थी।

नहीं देने पर परेशान किया जा रहा था। कहा जा रहा था कि समान थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील गुप्ता को पैसे हर हाल में चाहिए।

इसे भी पढ़ें Click Hear: पहाड़ी में रामसिया की मूर्ति चोरी मामले में हिंदू जागरण मंच ने किया धरना प्रदर्शन SDOP को सौंपा ज्ञापन

दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता से समान थाना क्षेत्र में होटल एवं गेस्ट हाउस संचालित करने के एवज में प्रतिमाह 20,000 रुपए की मांग की गई थी।

30 मार्च काे रात 10 बजे थाने में रकम के साथ बुलाया था। इसके पहले ही सूचना लीक हो गई। ऐसे में आरोपियों को शिकायतकर्ता पर शंका हो गई।

ऐसे में उप निरीक्षक रानू वर्मा अवकाश पर चली गई। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता थाने से बाहर चले गए, इसलिए ट्रैप कार्रवाई नहीं हो सकी। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button