रीवा

रीवा में हुआ दर्दनाक हादसा हाईवा ने महिला को बुरी तरह कुचला सड़क पर बिखरे चीथड़े

रीवा जिले में भीषण सड़क हादसा जिसमें एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हाईवा ने बुरी तरह कुचला 

रीवा जिले के जवाब थाना अंतर्गत जिला हापुर में एक हृदय विदारक हादसा हुआ इस घटना में बुजुर्ग महिला की मौके पर मौत हो गई पुलिस के मुताबिक बुधवार की दोपहर शीतल आहार नदी के मुंडा पुल में वृद्धा खड़ी थी तभी बगल से तेज रफ्तार हावड़ा गुजरा इसी बीच चालक ने अलार्म मजा आया सुर को सुन वृद्धा डर गई जैसे ही हाईवा गुजरा वैसे ही महिला घबराकर हाईवा के पिछले पहिए में अचानक गिर गई ऐसे में

 हाईवे के पहिया में फंसकर 100 मीटर तक वृद्धा घसीटते की रही जिससे लास्ट क्षत-विक्षत हो गई घटना के बाद ग्रामीणों ने हाईवा चालक को घेर कर पकड़ लिया इसके बाद हाईवा चालक की जमकर धुनाई की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने भीड़ से चालक को छुड़ाकर अस्पताल ले गई जहां चालक का उपचार किया जा रहा है वही हाईवा जो जप्त कर थाने में खड़ा कराया गया है कि मृतिका के सब को अस्पताल भिजवाया गया है

यह है पूरा मामला 

 जवा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गीतांजलि सिंह ने बताया कि 11 जनवरी की दोपहर करीब 3:00 बजे गुलाब कली गुप्ता पति स्वर्गी कामता 80 वर्ष निवासी जवाब की हाईवे की चपेट में आने से दम तोड़ दी हैं जांच में पता चला है कि हाइवा क्रमांक एमपी 17 एनएच 3590 रीप्ले कर घड़ी जा रहा था वह सीतापुर से गुजर रहा था वहीं मृतका आगे आगे जा रही थी पुल के बीचो बीच दोनों तरफ से बाहर आ गए जिससे हृदय विदारक घटना हुई 

मुंडा पुल बना मौत का पुल 

स्थानीय लोगों का दावा है कि 17 पुल बरसो से मुंडा है इसमें रेलिंग नहीं है इससे पहले भी कई बार हादसा हो चुका है बुधवार हादसे के समय महिला डर गई थी क्योंकि एक तरफ बिना रेलिंग का पुल दूसरी तरफ 252 जिससे बुजुर्ग महिला सगरे पुल में खड़े होने के लिए स्थान नहीं मिला वह डरकर हाईवा के पहिए के नीचे जा गिरी जिससे भयंकर हादसा हुआ 

ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने चालक को जमकर पीटा 

100 मीटर से ज्यादा घसीटना के कारण बुजुर्ग का शव क्षत-विक्षत हो गया हड्डियां व मांस के चिथड़े उड़ गए विभक्त हादसे को देखकर आमिर आक्रोशित होकर चालक को जमकर पीटा

मृतका के परिजनों ने बताया कि मां जवा कश्मीर से बेटी के घर प्रसाद देने जा रही थी लेकिन रास्ते में ही हाईवा मौत बनकर आया उसने वृद्ध महिला को इस कदर कुचला की लाश की पहचान करना भी मुश्किल हो गया

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button