रीवा

रीवा में हुआ भीषण सड़क हादसा 1 युवक की दर्दनाक मौत 2 बुरी तरह से घायल

1 युवक की मौत 2 चचेरे भाई घायल रीवा में मौसी के घर से जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे थे 3 युवक कोहरा के कारण ठेला से भिड़े 

रीवा जिले में कोहरा के कारण बाइक सवार तीन युवक ठेले से भिड़ गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस तीनों को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंची। जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

कोहरे के वजह से हुआ हादसा 

वहीं दो चचेरे भाईयों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। ज्यादा रात होने के चलते मर्चुरी में शव रखवा दिया था। रविवार की दोपहर एसजीएमएच चौकी पुलिस ने मर्ग कायम किया। इसके बाद पीएम कराया गया। पोस्ट मार्टम उपरांत लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी गई है। फिलहाल चोरहटा पुलिस ने प्रकरण कायम कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि रीवा-बनकुईयां मार्ग के मरहा गांव के पास शनिवार की रात 9 बजे हादसा हुआ। घटना के समय बाइक चला रहा प्रमोद साकेत पुत्र कालिका साकेत 23 वर्ष निवासी (रगौली) अजगहरा की मौत हो गई। जबकि बाइक में पीछे बैठे सुमित साकेत और रावेन्द्र साकेत बुरी तरह जख्मी हो गए थे।

मौसी के घर से लौटते समय ठेला से भिड़े 

मृतक के परिवारिक सदस्य कृष्ण कुमार साकेत ने कहा कि तीनों युवक चोरहटा थाना क्षेत्र के मरहा गांव शाम को जन्मदिन का जश्न मनाने गए थे। वहां निमंत्रण पूरा कर शनिवार की रात अपने घर रगौली लौट रहे थे।

तभी मरहा मुख्य मार्ग में ठेला से टकराकर जख्मी हो गए। जिससे एक युवक को जान गवाना पड़ा है। वहीं घर में चल रही खुशियां मातम में बदल गई।

कोहरा ने ली जान 

रीवा जिले में दो​ दिन से मौसम खराब है। आसमान में बादलों का डेरा है। गांव से लेकर शहर तक सुबह व शाम घना कोहरा छाया रहता है। जिससे विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक सिमट गई है। यह हादसा भी कोहरा के कारण हुआ है। मृतक के भाईयों ने कहा कि रात में कोहरा बहुत था। ऐसे में बाइक चलाते समय ठेला नहीं दिखा था। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button