क्राइम ख़बररीवा

रीवा में 5 चोरों ने बंदूक की नोक पर 10 हजार रुपए कैश और 2 मोबाइल लेकर भागे FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू

घर में सेंधमारी कर 5 बदमाशों ने की लूट बंदूक की नोक पर बेटे को बनाया बंधक पोती के गले में चाकू रख 10 हजार कैश व 2 मोबाइल लेकर भागे 

रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत अगडाल में आधी रात 5 अज्ञात बदमाशों ने लूटकर सनसनी फैला दी है। सूत्रों की मानें तो शनिवार-रविवार की दरमियानी रात्रि 1 बजे 5 लुटेरे चार पहिया वाहन से अगडाल पंचायत के समीप बने तिवारी परिवार के घर पहुंचे। जिन्होंने घर के पीछे बनी सीढ़ी की दीवार के पास सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किए। इसके बाद लकड़ी के गेट में लगे हटका को छटका मारकर खोल दिया। इसी बीच लड़के की नींद खुल गई।

रीवा में 5 चोरों ने बंदूक की नोक पर 10 हजार रुपए कैश और 2 मोबाइल लेकर भागे FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू

जिसको बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। वहीं दूसरे कमरे में सो रही पोती के गले में चाकू रखकर न चिल्लाने की धमकी दी। जब पूरा परिवार कैद हो गया तो मुख्य कमरे में रखी पेटी व दो मोबाइल लेकर फरार हो गए। दावा है कि सुबह पेटी घर से दूर बरामद हो गई है। जबकि 10 हजार रुपए गायब है। सूचना के बाद पहुंची गढ़ पुलिस ने एफएसएल, फिंगर प्रिंट और साइबर सेल की मदद से अज्ञात लुटेरों को खोज रही है।

ये है मामला 

गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि फरियादी श्याम किशोर तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम नारायण तिवारी 80 वर्ष निवासी अगडाल के घर में चार से पांच चोर घुसे। जिन्होंने अशोक तिवारी को बगल के रूम में बांधकर मारपीट करते हुए एक लकड़ी के पेटी में रखे 10 हजार रुपए कैश निकाल लिए। 11 दिसंबर को सुबह सूचना के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया। चर्चा है कि बदमाश दो मोबाइल भी साथ ले गए है।

चार पहिया वाहन से चोरों के आने की आशंका 

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि वारदात करने वाले बदमाश चार पहिया वाहन से आए थे। ऐसे में सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला की टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौका मुआयना कर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए है। वहीं फिंगर प्रिंट और साइबर सेल की मदद से बदमाशों की लोकेशन ट्रेस हो रही है। फिलहाल आईपीसी की धारा 358, 380, 34 का अपराध दर्ज कर लिया गया है। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button