रीवा

रीवा रेलवे स्टेशन में चला खूनी खेल युवक के हुए कई टुकड़े जाने क्या है मामला

रीवा से भोपाल जा रही ट्रेन ने युवक को कुचला युवक का हाथ पांव और सर धड़ से हुआ अलग 

रीवा से भोपाल जा रहे युवक के ऊपर रेल का पहिया चढ़ा हाथ और पांव हुआ धड़ से अलग ,युवक बेहोश घंटो तड़पता रहा रेलवे स्टेशन पर नही पहुची पुलिस न एम्बुलेंस रीवा से भोपाल जा रहा युवक हुआ रेल हादसे का शिकार हाथ एवं पांव में चढ़ी ट्रेन

खबर विस्तार से 

मध्यप्रदेश के रीवा रेलवे स्टेशन में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने का नजारा देखने को मिला है जहां एक और युवक ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में अपने हाथ और एक पाव गवा दिए वहीं दूसरी तरफ जीआरपी के पुलिसकर्मियों ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचना तक उचित नहीं समझा घंटों छटपटाते रेलवे प्लेटफार्म पर बिना हाथ और बिना पांव के पड़ा रहा युवक प्लेटफार्म में खून की नदियां बहती रही ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ लोगों ने कुछ कपड़े युवक के शरीर में जरूर ढके यह पूरा नजारा रीवा के रेलवे स्टेशन का है।

जहां रीवा कमलापति ट्रेन जो अपने निर्धारित समय पर भोपाल के लिए रात्रि में लगभग 8:30 बजे रवाना हो रही थी कि उसी दौरान एक व्यक्ति ट्रेन में चढ़ने लगा जो अपना बैलेंस नही बना पाया और रेलवे ट्रैक में जा ट्रेन के नीचे जा गिरा इस दुर्घटना में लौर निवासी युवक का एक हाथ एवं एक पाव कट गया प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो एक पल में ही ट्रेन का पहिया चढ़ते युवक का हाथ और पैर धड़ से अलग हो गया ट्रेन युवक को रौंदते हुए रेलवे स्टेशन से निकलने लगी मौके पर ट्रेन पर चढ़े अन्य पैसेंजर ने चेन खींच दी

जिससे मौके पर ही ट्रेन रुक गई नहीं तो व्यक्ति की दर्दनाक मौत भी हो सकती थी आपको बता दें कि ट्रेन हादसे का शिकार हुआ युवक रीवा जिले के लौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है युवक के शरीर से काफी ब्लड निकल जाने के की बजह से युवक घंटो तड़पने के बाद बेहोश हो गया है ।

हालांकि कुछ लोगों के द्वारा इस घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को भी दी गई है मगर घंटो युवक रेलवे प्लेटफार्म पर तड़पते तड़पते बेहोश हो गया बताया जा रहा है कि युवक गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रहा था तभी अचानक ट्रेन चल दी और स्पीड थोड़ी सी बढ़ गई जिससे उसका हाथ और पांव छट कर ट्रेन के पहिए के नीचे आ गया

जिससे पहिया हाथ व पाव उसके शरीर से अलग हो गया इस घटना के घंटों बाद पहुंची एंबुलेंस एवं पुलिस की मदद से घायल युवक उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में दाखिल करा दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है ,कहीं ना कहीं रेलवे डिपार्टमेंट की भी लापरवाही उजागर हुई है इमरजेंसी के लिए ना तो वाहन की व्यवस्था हैं और ना ही मेडिकल की व्यवस्था की हैं 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button