रीवासीधी

रीवा सीधी वासियों के फोन में आता है सिम बंद करने का कॉल तो हो जाएं सावधान

आजकल लगातार फोन कॉल के माध्यम से बड़े-बड़े स्कैम हो रहे हैं वही लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा रहे है, शतीरो ने फ्रॉड करने का नया तरीका इजाद किया है बता दें कि आपके फोन पर एक कॉल आएगा जो आपकी सिम बंद करने को कहेगा

 आपको पहले डराया जाएगा फिर आपको एक एनी डिस्क की लिंक भेजा जाएगा जिसे आपको  डाउनलोड कराया जाएगा। डाउनलोड करने के बाद आपका फोन किसी और के हाथ में चला जायेगा, फिर आपसे कोई छोटे मोटे रिचार्ज के लिए कहा जाएगा,

अगर आपने ऐसा कर दिया तो समझ लो आप लूट गए, क्योंकि आप अगर अपने ,Phone pe, google pay , paytam या अन्य का पिन दर्ज करते है तो  स्केमर्स के पास चला जायेगा और आप आसानी से शिकार हो जायेंगे ,

ऐसा ही एक मामला रीवा से सामने आया जहा रीवा की नौवीं बटालियन में पदस्थ एसएएफ का प्रधान आरक्षक 89 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया।

बिछिया पुलिस का कहना है कि जवान के मोबाइल में अननोन नंबर से फोन आया। ठग बोला- jio कंपनी से बोल रहा हूं, आपकी सिम बंद की जा रही है, सिम रिचार्ज कर तुरंत केवाईसी अपडेट करें। ध्यान रहे आपको एक लिंक भेजी जा रही है।

लिंक क्लिक करते ही 89 हजार रुपए गायब हो गए। हालाकि पुलिस ने साइबर की मदत से आरोपी को पकड़ लिया, पर ऐसे कई गिरोह होंगे जो लोगों को लगातार अपने जाल में फंसा रहे हैं अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ कोई बड़ी वारदात ना हो तो पहले ही सतर्क हो जाएं

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button