रीवा सीधी सहित इन जिलों में भारी बारिश अलर्ट मौसम विभाग ने दी चेतवानी!

मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार बेमौसम बारिश किसानों की समस्या को बढ़ा रही है कई जिलों में कहीं-कहीं लगातार बारिश हो रही है वहीं हल्की बूंदाबांदी भी कई जिलों में देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़ें Click Hear: सीधी जिले में प्रेम प्रसंग के चलते बुझ गया घर का दीपक 22 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या!

विगत दिनों मध्यप्रदेश में इन जिलों में काफी ओलावृष्टि हुई थी जिससे किसानों की सारी फसलें खराब हो चुकी मौसम विभाग ने एक बार फिर से किसानों

को डराया है मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इसे भी पढ़ें Click Hear: अब घर बनाना हुआ आसान सरिया सीमेंट हुआ अचानक सस्ता जानें क्या है ताज़ा रेट!

प्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा खंडवा, बुरहानपुर, बडवानी, खरगौन, धार, इंदौर, सागर, पन्ना, सतना, शाजापुर एवं दमोह जिलों में कहीं-कहीं

वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा खंडवा, बुरहानपुर,

बडवानी, खरगौन, धार, इंदौर, सागर, पन्ना, सतना, शाजापुर एवं दमोह जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ व्रजपात एवं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती हैं।

राजधानी भोपाल और उसके आसपास शुक्रवार को आकाश मेघमय रहेगा। शाम के समय गरज चमक के साथ हल्की वर्षा की स्थिति रह सकती है।

इसे भी पढ़ें Click Hear: सीएम शिवराज ने कर दी बड़ी घोषणा युवाओं को मिलेंगे हर महीने ₹8000 जानिए पूरी डिटेल!

हवा की औसत गति 16 किमी/घंटा रह सकती है। अधिकतम/न्यूनतम तापमान 40°C और 24°C रह सकता है। बुधवार को प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.5°C खजुराहो में दर्ज किया गया था।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा।

अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे ग्वालियर, रीवा एवं सागर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक एवं शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहें। 

Exit mobile version