रीवा

रीवा सेमरिया मार्ग 5 घंटो तक रहा बंद स्कार्पियो के रौंदने से महिला की हुई मौत

5 घंटे से रीवा-सेमरिया में आवागमन ठप स्कॉर्पियो के रौंदने से महिला की मौत वाहन भी पलटा, परिजनों ने किया चक्काजाम 50 लाख मुआवजा की मांग 

रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत सांव मोड के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के रौंदने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे रीवा की ओर से स्कॉर्पियो सेमरिया जा रही थी। जैसे ही चार पहिया वाहन सांव मोड के पास पहुंचा। तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। ऐसे में पैदल जा रही महिला को रौंदते हुए अनियंत्रित स्कॉर्पियो खेत में जाकर पलट गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।

रीवा सेमरिया मार्ग 5 घंटो तक रहा बंद स्कार्पियो के रौंदने से महिला की हुई मौतविस्तार से

घटना देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर चालक को पकड़ लिए। जबकि वाहन पटलने के कारण चालक बुरी तरह जख्मी हो गया है। इसी बीच अन्य राहगीरों ने डायल 100 और चोरहटा पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय मौके पर पहुंच गए है। खबर लिखे जाने तक 5 घंटे से रीवा-सेमरिया में आवागमन ठप है। मृतका के परिजन 50 लाख मुआवजा की मांग कर रहे है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button