इन दिनों राज्य की सरकार काफी एक्शन पर चल रही है और बता दें लापरवाही बरतने पर शिक्षा विभाग में शिक्षकों की बड़ी कार्यवाही की गई है शिक्षा विभाग में 15 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
1371 शिक्षकों का वेतन रुक गया है स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया विद्यालयों में पठन-पाठन और मध्यान भोजन वितरण पर अप्रैल-मई विद्यालय भोजन के निरीक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तर पर जिला अधिकारी CDO, BSA, BEO शिक्षा विभाग में स्कूलों का निरीक्षण कराया जा रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 16000 शिक्षक अनुपस्थित मिले थे जिसके बाद विभाग ने वेतन रोकने व कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्यवाही करते हुए चेतावनी दी गई थी
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 13 से 31 मार्च तक दोबारा निरीक्षण कराने पर फिर शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं। अब तक 34 जिलों से मिली रिपोर्ट में 3343 शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं।
प्रशासनिक फेरबदल पुलिसकर्मियों-अधिकारियों के थोकबंद तबादले आदेश जारी देखें लिस्ट
बार बार लापरवाही सामने आने के बाद विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए 15 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, वही 1371 का वेतन रोकने व 683 से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इसके अलावा अन्य जिलों से भी अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। वहीं नए सत्र 2023-24 में नियमित निरीक्षण के लिए भी कहा गया है।