लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी खैरहनी के जंगल में मिला लापता वृद्ध का शव हत्या या हत्या उलझन में पुलिस
लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी खैरहनी के जंगल में मिला लापता वृद्ध का शव जांच में जुटी पुलिस
सीधी जिले के मझौली अंतर्गत वन परिक्षेत्र दुबरी के बीट बडिया अंतर्गत जंगल में एक वृद्ध की लाश बरामद हुई है। लाश मिलने के बाद क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। मझौली थाना प्रभारी दीपक बघेल ने जानकारी देते हुए बताया की बडिया बीट के खैरहनी के जंगल में जिस वृद्ध का शव बरामद हुआ। उसकी शिनाख्त रामदेव बैगा पिता ददई बैगा 73 वर्ष ग्राम कंचनपुर तहसील कुसमी के रूप में की गई है।
गाय चराने गया था जंगल वृद्ध
ग्रामीणों के मुताबिक रामदेव गाय चराने जंगल गया था लेकिन बुधवार देर शाम घर न पहुंचने पर गुरुवार सुबह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। साथ ही स्थानीय लोगों की ओर से खोजबीन शुरू की गई तब गुरुवार की देर शाम जंगल में उसका शव बरामद हुआ।
रामदेव के शरीर में ना तो कहीं चोट के निशान हैं और न ही किसी प्रकार खरोंच वगैरह लगा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उम्रदराज होने के चलते उसकी स्वाभाविक मौत हुई है, या फिर दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है।
वहीं मझौली पुलिस की ओर से मर्ग कायम कर स्थल का पंचनामा और शव पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है। जिसके बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव सौंप दिया गया है। साथ ही विवेचना जारी है।