रीवा

लोकायुक्त के शिकंजे में फंसे जनपद पंचायत मऊगंज के CEO 13 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप

रीवा लोकायुक्त की दबिश मऊगंज जनपद पंचायत का CEO 13 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप लोकयुक्त टीम कर रही क्लीन बोल्ड 

रीवा लोकायुक्त पुलिस ने नववर्ष के छठवें दिन एक भ्रष्टाचारी जनपद पंचायत सीईओ को बेनकाब किया है। रीवा लोकायुक्त की दबिश नईगढ़ी जनपद का CEO 13 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप

क्या है पूरा मामला 

यहां शुक्रवार की शाम लोकायुक्त ने नईगढ़ी जनपद सीईओ एवं अतिरिक्त प्रभार मऊगंज जनपद शैलेश कुमार पाण्डेय को किराये के मकान से 13000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप हुआ।

दावा है कि सीईओ ने वाहन का रुका हुआ बिल भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। रकम न देने पर आरोपी परेशान कर रहा था।

इसीलिए पीड़ित शिवेंद्र कुमार पटेल निवासी ढनगन तहसील मऊगंज ने लोकायुक्त कार्यालय जाकर शिकायत की। 6 जनवरी की शाम साढे 6 बजे नेहरू नगर स्थित किराये के मकान में जैसे ही पीड़ित पैसे देकर बाहर आया। वैसे ही बाहर खड़ी लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया है।

अग्रिम कार्रवाई के लिए दोनों को लोकायुक्त की टीम अपने कार्यालय लेकर पहुंची है। जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

लोकायुक्त एसपी ने दी जानकारी 

लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि द्वितीय श्रेणी अधिकारी शैलेश कुमार पाण्डेय CEO नईगढ़ी एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी मऊगंज को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। यह कार्रवाई किसान शिवेंद्र कुमार पटेल के शिकायत पर हुई है।

पीड़ित नईगढ़ी सीईओ से वाहन के बिल का भुगतान मांग रहा था। 15 दिन पहले रीवा जनपद की सीईओ विजयलक्ष्मी मरावी और उनका बड़ा बाबू महेंद्र वर्मा ट्रेप किया था।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button