विंध्य में पानी की नहरें उगल रही हैं लाश सर्च ऑपरेशन के बाद मिला एक शव एक लापता
लोवर पुरवा नहर ने दूसरा शव भी उगला एक किमी दूर मिली टायर दुकान के कर्मचारी की लाश बचाने की कोशिश में मालिक भी गंवा चुका है जान
बाणसागर की लोवर पुरवा नहर ने चौबीस घंटे से अधिक समय तक चली तलाश के बाद दूसरा भी शव उगल दिया है।
टायर दुकान के कर्मचारी का शव उस स्थान से एक किमी दूर मिला जहां वह फिसल कर नहर में गिरा था। एक युवक का शव रविवार को ही नहर से निकाला जा चुका है।
क्या है मामला
हासिल जानकारी के मुताबिक बाणसागर की लोवर पुरवा नहर में रविवार को फिसल कर गिरे मोहम्मद कादिर पिता शकूर 26 वर्ष निवासी कइला जलालपुर जिला वैशाली बिहार का शव सोमवार को पानी से बाहर निकाल लिया गया। उसके साथ ही पानी मे डूबे मोहम्मद शमशेर पिता तैफूज 29 वर्ष का शव रविवार को ही निकाल लिया गया था।
शमशेर अपने भाई हिदायत के साथ सतना के ट्रांसपोर्ट नगर में टायर और पंचर बनाने की दुकान चलाता था। कादिर भी उसी के यहां काम करता था। रविवार को कादिर हाथ पांव धोने कारगिल ढाबा के पास नहर में गया था जहां पांव फिसलने से वह नहर के पानी में गिर गया।
नौकर को डूबता देखा मालिक भी कूदा
उसे डूबता देख बचाने के लिए उसके मालिक शमशेर ने भी पानी मे छलांग लगा दी, लेकिन न वह कादिर को बचा पाया और न ही खुद डूबने से बच पाया। स्थानीय सिजहटा के गोताखोरों ने शमशेर का शव तो रविवार को ही बाहर निकाल लिया था लेकिन कादिर का सुराग नहीं लगा था।
सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घंटों चली तलाश के बाद कादिर का शव लगभग 1 किमी दूर मेडिकल कॉलेज के पास मिला। शव को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।