क्राइम ख़बर

विंध्य के एक छात्र की ग्वालियर किले में लाश हत्या या हादसा उलझन में MP पुलिस

चार महीने से किले पर पड़ा था छात्र का शव गर्लफ्रेंड को डराने दोस्त से बनवा रहा था पैर फिसलने से मौत 

सतना मैहर के एक 17 वर्षीय छात्र का कंकाल ग्वालियर किला तलहटी में मिला है। चार महीने पहले छात्र अपने एक हम उम्र दोस्त के साथ सतना से ग्वालियर भागकर आया था।

यहां 24 अगस्त को किला पर मृतक छात्र किसी लड़की को दिखाने के लिए किले से कूदने का VIDEO शूट करा रहा था। इसी समय उसका पैर फिसला और वह गहरी खाई में जा गिरा। हादसे से उसका दोस्त घबरा गया और सतना वापस लौट गया। वहां छात्र के परिजन ने अपहरण का मामला दर्ज करा रखा था।

लौटने के तीन से चार दिन बाद छात्र के दोस्त ने उसके परिजन को किले से गिरने की बात बताई। इस पर परिजन ग्वालियर आए और यहां पुलिस से संपर्क किया, लेकिन दोस्त मोबाइल में घटना के VIDEO वाली बात छुपा गया।

उस समय परिजन लौट गए। दो दिन पहले छात्र के मोबाइल में VIDEO का खुलासा होने के बाद सतना पुलिस ग्वालियर लौटी और शुक्रवार को छानबीन में छात्र का कंकाल मिल गया है।

यह है पूरा मामला 

ग्वालियर में शुक्रवार दोपहर सतना के मैहर थाना की पुलिस ग्वालियर पहुंची। पुलिस ने पड़ाव थाना पुलिस से संपर्क कर चार महीने पहले लापता हुए मैहर के एक छात्र के अपहरण के मामले में जानकारी दी। सतना पुलिस ने बताया कि 16 अगस्त 2022 को मैहर निवासी 17 वर्षीय 12वीं का छात्र संदीप कुशवाह पुत्र पूरन सिंह कुशवाह लापता हो गया था।

वह अपने साथी 19 वर्षीय सुनील कॉल पुत्र श्यामलाल कॉल के घूमने के लिए भागकर ग्वालियर अाए थे। यहां कुछ दिन धर्मशाला में रहे उसके बाद 24 अगस्त को वह किले पर दरगाह के पास बैठे थे। तभी संदीप कुशवाह ने दोस्त सुनील को उसका एक

VIDEO बनाने के लिए कहा जिसमें वह किले से कूदने का नाटक करने लगा। यह VIDEO किसी लड़की को दिखाना था। मजाक-मजाक में छात्र कुछ दूरी पर कूद गया, लेकिन उसे स्पॉट का अंदाजा नहीं रहा और उसका पैर फिसल गया। जिससे वह 70 से 80 की गहराई में नीचे चट्टानों पर जा गिरा। हादसे के बाद सुनील घबरा गया

 जबकि पूरा VIDEO उसके मोबाइल में कैद हो गया था। सुनील वापस सतना भाग गया। वहां 6 से 7 दिन बाद सुनील ने दोस्त के परिजन को बताया कि वह ग्वालियर गए थे। किले की तरफ संदीप गया फिर लौटा नहीं। उसने पूरी घटना और VIDEO के बारे में कुछ नहीं बताया। जिस पर छात्र के परिजन ग्वालियर आकर चले गए पर कुछ नहीं मिला।

VIDEO से हुआ खुलासा किला तलहटी में मिला शव 

इस मामले में सतना में अभी दो दिन पहले मृतक छात्र के दोस्त सुनील के मोबाइल में VIDEO का खुलासा हुआ। जिसके बाद छात्र के परिजन ने उसे वहां मैहर थाना में पेश किया। वहां पुलिस ने पूछताछ की तो छात्र के दोस्त ने पूरी कहानी सुना दी कि वह सतना से भागकर ग्वालियर पहुंचे थे। 24 अगस्त को किले पर संदीप किसी लड़की को दिखाने के लिए अपना VIDEO बनवा रहा था।

तभी पैर फिसलने से वह हादसे का शिकार हो गया। मृतक के परिजन ने छात्र के दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगाया है। शुक्रवार को सतना के मैहर थाना पुलिस छात्र के पिता, दोस्त को लेकर ग्वालियर पहुंची। यहां पड़ाव पुलिस को साथ लेकर छानबीन की तो किला की तलहटी से छात्र का कंकाल मिल गया है। पुलिस ने छात्र का सिर, हाथ पैर व जूता बरामद कर लिया है।

मौत का लाइव VIDEO है पुलिस के पास 

सतना पुलिस के पास छात्र की मौत का लाइव VIDEO है जो छात्र के दोस्त ने अपने मोबाइल में बनाया था। सतना पुलिस ने यह VIDEO निगरानी में ले लिया है।

साथ ही छात्र का कंकाल निगरानी में लेकर शनिवार सुबह सतना के लिए रवाना होगी। कंकाल छात्र का ही है या नहीं इसकी पुष्टि के लिए पुलिस कंकाल का DNA टेस्ट भी कराएगी।

क्या कहती है MP पुलिस 

इस मामले में पड़ाव थाना के सब इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा का कहना है कि सतना के मैहर की पुलिस ग्वालियर आई थी।

यहां चार महीने पहले एक छात्र के किले से गिरकर मौत की सूचना दी थी। छानबीन करने पर एक कंकाल मिला है जिसे पुलिस ने निगरानी में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button