रीवा

विंध्य का बढ़ाया मान 12 पुलिसकर्मियों ने किया ऐसा काम सेना पदक से से किया गया सम्मानित

देशभर में बढ़ाया विंध्य का मान रीवा में 9 पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक 3 जवान नवाजे गए उत्कृष्ट सेवा पदक से 

बेहतर पुलिसिंग से विंध्य के 12 पुलिसकर्मियों ने देशभर में मान बढ़ाया है। बताया गया कि 27 जनवरी को डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा पत्र जारी कर सम्मान दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा 15 वर्ष से 25 साल की सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अफसर व पुलिस कर्मचारियों को पुरस्कार दिया जाता है।

जिसमे रीवा के 9 पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक और 3 जवान उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजे गए है। पदक पाने वालों में जिला पुलिस बल, रेडियो और एमटी स्कूल के पुलिसकर्मी शामिल है।

अति उत्कृष्ट सेवा पदक 

शिव कुमार श्रीवास्तव उनि रेडियो रीवा जोन जिला रीवा

राजललन मिश्रा उनि रेडियो रीवा जोन जिला रीवा

मदन सिंह चंदेल सउनि रेडियो कार्यवाहक उनि सतना रेडिया रीवा

कृ​ष्ण प्रताप सिंह प्रधान आरक्षक रेडियो पुलिस रेडियो रीवा

ददवा रावत प्रधान आरक्षक 63 पुलिस लाइन जिला रीवा

महेन्द्र कुमार शुक्ला प्रधान आरक्षक 105 पुलिस लाइन जिला रीवा

ललन प्रसाद मिश्रा आरक्षक 783 जिला रीवा

भूपेन्द्र प्रसाद मिश्रा, आरक्षक चालक एमटी स्कूल रीवा

हरि सिंह रावत उप​ निरीक्षक (अ) जिला रीवा

उत्कृष्ट सेवा पदक इस प्रकार हैं 

राम सुजान तेली सउनि रेडियो पुलिस रीवा

विवेक मिश्रा सउनि रेडियो पुलिस रीवा

धमेन्द्र मिश्रा आरक्षक 759 पुलिस लाइन जिला रीवा

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button