विंध्य को एक और सौगात इस क्षेत्र में 9 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगे दो नए मार्ग
रीवा के देवतालाब क्षेत्र में 9 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगे दो नए मार्ग
रीवा जिले के देवतालाब क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दो नई सड़कों का भूमिपूजन किया है। पहली सड़क सरैहा-हर्रहा तक लटियार से दुधमनिया होकर बनेगी। 6 KM लंबी सड़क की लागत 5 करोड़ 72 लाख रुपए होगी।
इसी तरह दूसरा मार्ग हर्रहा-मलकपुर बाया केसरा होकर चोरहट को जोड़ेगी। 4 KM लंबा मार्ग 3 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से बनेगा। दोनों सड़क का भूमिपूजन रविवार को विस अध्यक्ष द्वारा कर दिया गया है।
सड़कों के कारण आवागमन हो रहा था प्रभावित
विस अध्यक्ष ने कहा कि इन सड़कों की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी। सड़क न होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती थी। दोनों सड़कों के लिए राशि का प्रस्ताव कराया गया।
इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र मुख्य मार्ग
अब इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र मुख्य मार्ग से सीधे जुड़ जाएंगे।ग्रामीण जनों से अपेक्षा की कि सड़क निर्माण कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में भी सहयोगात्मक रवैया अपनाएं ताकि सुगमता से कार्यों का संपादन हो सके।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से समवेत होकर विकास में सहभागी बनने की अपेक्षा की। विधानसभा अध्यक्ष ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि पूर्ण गुणवत्ता के साथ दिसम्बर 2023 तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा करा लिया जाए।
ये लोग रहे मौजूद
भूमिपूजन के अवसर पर सुरेन्द्र सिंह चंदेल, अखिलेश सिंह, मन्नू गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र शुक्ला, पुष्पेन्द्र गौतम सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।