नेशनल हाईवे पर घर में घुसी कार पलटी महिला समेत 2 की मौत मैहर से लौट रहे थे बिहार के दर्शनार्थी
जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में दर्शनार्थियों की कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे एक घर में जा घुसीं। नेशनल हाईवे 30 पर हुए इस हादसे में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन ले जाया गया है।
बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ ये हादसा
हासिल जानकारी के मुताबिक नेशनल हाइवे नंबर 30 पर अमरपाटन थाना क्षेत्र के मौहारी कटरा गांव के पास तेज रफ्तार मराजो कार बेकाबू होकर सड़क से उतरी और एक घर में घुसकर पलट गई। इस हादसे में घर में मौजूद महिला सुनीता सिंह 45 साल और कार सवार सौरभ कुमार की मौत हो गई।
बताया गया है कि मराजो कार में सवार 7 लोग नवादा बिहार से देवी दर्शन करने मैहर आए थे। मैहर से लौटते वक्त हाईवे पर एक स्कूटी सवार को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने कार पर नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार हवा में उछलती हुई सुनीता सिंह के घर में जा घुसी और पलट गई।
जिस वक्त हादसा हुआ सुनीता घर के बाहर ही थी। वो कार की चपेट में आ गई। कार सवार 7 लोगों में से एक सौरभ कुमार की भी हादसे में मौत हो गई, जबकि 6 अन्य में से 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
हादसे की सूचना मिलने पर अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। टीआई अमरपाटन संदीप भारती ने बताया कि मृतिका का पति कहीं बाहर रहता है। उसके अन्य परिजन पहुंच गए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है जिनमें से 2 लोगों को ज्यादा चोट आई है।