रीवा

विंध्य वासियों को मिलने वाली बड़ी सौगात, मुंबई पनवेल तक चलने वाली है एक और ट्रेन ,जाने किस दिन

मायानगरी से मुंबई जाने के लिए विंध्य के लोगों को एक और ट्रेन की सौगात मिली है। यह समर स्पेशल ट्रेन रीवा-मुंबई के बीच 17 अप्रैल से चलेगी। कहा गया कि रेल मंत्रालय को पहली साप्ताहिक ट्रेन संख्या 02187-02188 चलाकर रेलवे को भारी राजस्व मिला। ऐसे में दूसरी ट्रेन के संचालन के लिए 11 फेरे स्वीकृत किए गए हैं।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,MP Board 10th 12th Result 2023 इस तारीख को आएगा एमपी बोर्ड रिजल्ट!

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पहली ट्रेन रीवा-मुंबई CST के बीच और दूसरी ट्रेन रीवा-मुंबई पनवेल के बीच चलेगी। रीवा-मुंबई समर स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से शुरू होकर 29 जून तक चलेगी। इस ट्रेन में 24 कोच होंगे। रीवा से पनवेल के बीच 13 स्टॉप होंगे। अप ट्रेन का नंबर 01751 और डाउन का नंबर 01752 होगा।

रीवा-मुंबई (पनवेल) समर स्पेशल ट्रेन रीवा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार की मध्य रात्रि 00.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सतना, मैहर, KATNI  Jabalpur,  खंडवा, भुसावल, नासिक, कल्याण होते हुए 23.35 बजे मुंबई (पनवेल) पहुंचेगी.

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,मध्यप्रदेश में प्रयोगशाला समेत अन्य 1978 पदों पर आईं भर्तियों 20000 तक सैलरी ऐसे करें आवेदन!

जबकि मुंबई (पनवेल)-रीवा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को मध्यरात्रि 00.45 बजे पनवेल स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कल्याण, नासिक, भुसावल, खंडवा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना होते हुए मंगलवार रात 20.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,लापरवाही पर बड़ा एक्शन 15 शिक्षक हुए निलंबित,1371 का रुका वेतन 683 को कारण बताओ नोटिस जारी!

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button